डीएनए हिंदी: भारत के स्टार फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपनी शानदार गेंदबाजी और एक्शन के कारण दुनियाभर में चर्चित हैं. बुमराह अब सभी प्रारूपों में सबसे घातक गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे हैं. आलम यह है कि अब कई गेंदबाज उनकी गेंदबाजी एक्शन को फॉलो करने लगे हैं.
सोमवार को विक्टोरिया और पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया (डब्ल्यूए) के बीच शेफील्ड शील्ड के फाइनल मैच में निक मेडिंसन (nic maddinson) ने बुमराह की गेंदबाजी एक्शन की नकल करने की कोशिश की. निक दौड़ते हुए आए और लेफ्ट हेंड से बुमराह की गेंदबाजी का एक्शन कर बॉल डाल दी.
Nic Maddinson brings out the Bumrah! #SheffieldShield pic.twitter.com/rPQU5E7VW2
— cricket.com.au (@cricketcomau) April 4, 2022
बल्लेबाज ने यह गेंद छोड़ दी लेकिन जैसे ही कीपर के हाथ में गई उनकी हंसी छूट गई. यह नजारा देख कमेंटेटर्स भी हंस पड़े. मेडिंसन को भी बुमराह की तरह गेंदबाजी करने में मजा आया. रन-अप के दौरान और बाद में उनके चेहरे पर मुस्कान थी. यह घटना सोमवार को फाइनल के आखिरी दिन की है. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने शेफील्ड शील्ड चैंपियन का ताज पहना.
Jasprit Bumrah को क्यों बनाया गया टीम इंडिया का उप कप्तान? मिल गया जवाब
निक मेडिंसन का करियर
30 साल के निक मेडिंसन ने 3 इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें 27 रन बनाए हैं. हालांकि विकेट में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली. 6 टी 20 इंटरनेशनल में 45 रन बनाए हैं और कोई विकेट नहीं लिया है. उनका फर्स्ट क्लास करियर बेहतर है. फर्स्ट क्लास के 103 मैचों में उन्होंने 40 से ज्यादा की एवरेज से 6611 रन बनाए हैं. लिस्ट में उनका एवरेज 35 का है.
IPL 2022: दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में CSK को मिला मैच जिताऊ गेंदबाज
IPL 2022 में CSK किस तरह कर सकती है वापसी? जानिए
IPL 2022 में क्यों हार रही है सीएसके? 5 पॉइंट्स में जानिए
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Australian Cricketer ने बुमराह की तरह फेंकी गेंद, विकेटकीपर की छूट गई हंसी, देखें Video