डीएनए हिंदीः खेल जगत के लिए बहुत बुरी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) का सड़क हादसे में निधन हो गया. जानकारी के मुताबिक 46 साल के एंड्रयू साइमंड्स की शनिवार रात टाउन्सविले में एलिस ब्रिज के पास एक कार दुर्घटना में मौत हो गई. डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की काफी कोशिश की लेकिन वह उसमें सफल नहीं हो पाए. हादसे में उन्हें गंभीर चोट आई थी. एंड्रयू साइमंड्स के निधन के बाद उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के ही मशहूर खिलाड़ी शेन वॉर्न का भी निधन हो गया था.
कैसे हुआ हादसा?
क्वींसलैंड पुलिस के मुताबिक 'शुरुआती जांच में पता चला है कि रात करीब 11 बजे एलिस रिवर ब्रिज के पास हर्वे रेंज रोड पर एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की कार क्वींसलैंड दुर्घटना का शिकार हो गई थी, जब तेज रफ्तार कार सड़क पर पलट गई.' एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में साइमंड्स को काफी गंभीर चोट आई थी और उन्हें बचाया नहीं जा सका.
ये भी पढ़ेंः IPL 2022 KKR Vs SRH: हैदराबाद को 54 रनों से हराकर कोलकाता ने फिर से जिंदा की प्लेऑफ की उम्मीदें
हादसे में एंड्रयू को आईं गंभीर चोटें
पुलिस ने बताया कि हादसा एलिस रिवर ब्रिज के पास हुआ. घटनास्थल पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने एंड्रयू साइमंड्स को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके. . डॉक्टरों ने बताया कि हादसे में साइमंड्स को काफी गंभीर चोटें आई थीं.
ऐसा करा करियर
10 नवंबर 1998 को वनडे में डेब्यू करने वाले एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 198 एकदिवसीय मैचों में 5088 रन बनाए थे, जिनमें 5 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है. साइमंड्स ने 8 मार्च 2004 को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था और 26 मैचों में 1462 रन बनाए थे. साइमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 2 शतक और 10 अर्धशतक जमाए थे.
ये भी पढ़ेंः IPL 2022 Tilak Varma Record: ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे स्टार्स को पीछे छोड़ बनाया खास रिकॉर्ड
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की कार एक्सीडेंट में मौत