डीएनए हिंदी: एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में भारत ने अपना दबदबा कायम रखा है. ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम का सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हुआ. मैच से पहले उम्मीद थी की मुकाबला कांटे का होगा लेकिन टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम ने इस मुकाबले को एकतरफा बना दिया और 4-0 से जीतकर ग्रुप में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया. अपने 5 में से 4 मैच जीतकर टीम इंडिया अंक तालिका में टॉप पर बनी है. हालांकि स्कोरलाइन से एक दम अलग रही इस मुकाबले कहानी. तीन बार की एशियन चैंपिनय पाकिस्तान को हराना भारत के लिए आसान नहीं था लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जो धमाकेदार शुरुआत की उसने खिलाड़ियों में जोश भर दिया और बाकी कहानी मैच का परिणाम बताने के लिए काफी था. इस मैच में दो गोल कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने दागे तो जुगराज सिंह और मनदीप सिंह ने एक एक गोल किया. 

ये भी पढ़ें: स्टेडियम से आप भी देखना चाहते हैं वनडे वर्ल्डकप के मैच, यहां मिलेगी सभी जानकारी

भारत की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 15वें और 23वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर की मदद से दो गोल किए. जुगराज सिंह ने 36वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला तो आकाशदीप सिंह ने 55वें मिनट में मैदानी गोल दागकर पाकिस्तान की रही सही उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. तीन बार की एशियन चैंपियन पाकिस्तान इस हार के कारण सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि जापान चौथे स्थान पर रहकर अंतिम चार में पहुंच गया. भारत शुक्रवार को होने वाले सेमीफाइनल में जापान से भिड़ेगा जबकि पहला सेमीफाइनल दूसरे नंबर पर रहे मलेशिया और तीसरे नंबर की टीम दक्षिण कोरिया के बीच होगा.

शुरुआत में दोनों टीमों के बीच दिखी कांटे की टक्कर

स्कोरलाइन भले ही एकतरफा भारत के पक्ष में हो लेकिन मुकाबले की शुरुआत काफी रोमांचक रही. मुकाबले की शुरुआत से ही दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. 7वें मिनट जर्मनप्रीत सिंह ने डी के अंदर मनदीप सिंह को बॉल दी लेकिन पाकिस्तान की डिफेंस यह चौकन्नी थी और उन्होंने टैकल कर भारत को शुरूआती बढ़त लेने से रोक दिया. पहले क्वार्टर के समाप्त होने के ठीक पहले भारत ने पेनल्टी जीता और कप्तान ने उसे गोल में बदलकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया. दूसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने लगातार पाकिस्तान के गोल पर आक्रमण किए और 23 मिनट में फिर एक पेनल्टी जीता. इस बार भी कप्तान नहीं चूके और भारत को 2-0 से आगे कर दिया. 

आखिरी क्वार्टर में भारत ने दागा सबसे खतरनाक गोल

2 गोल से पिछड़ने के बाद पाकिस्तान ने वापसी की कोशिश की लेकिन आज भारतीय डिफेंडर उनके सामने दीवार बनकर खड़े थे. तीसरे क्वार्टर में भी पाकिस्तान अपना खाता खोलने में असमर्थ रहा लेकिन 36वें मिनट में जुगराज ने पेनल्टी को गोल में बदलकर भारत को 3-0 से आगे कर दिया. आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान ने पूरी ताकत लगाई और खूल कर खेलने लगए. ऐसे में आकाशदीप ने मौके का फायदा उठाया और 55वें मिनट में मैदान गोल कर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 

ये भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने वनडे में ठोका दोहरा शतक, टीम इंडिया में अभी भी नहीं मिल रहा मौका

भारतीय टीम 13 अंकों के साथ पहले स्थान पर रही तो मलेशिया 12 अंकों के साथ दूसरे और साउथ कोरिया 5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही. जापान ने 5 में से दो मैच गंवाए और एक में जीत हासिल की और उसके 5 अंक रहे. पाकिस्तान के भी 5 अंक रहे लेकिन गोल डिफरेंस 15 रहा, इसतरह वह सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई. पाकिस्तान को अंतिम 4 में पहुंचने के लिए सिर्फ एक ड्रॉ की तलाश थी लेकिन वह 4-0 से हार गए. भारतीय टीम 11 अगस्त को रात 8.30 बजे से सेमीफाइनल मुकाबले में जापान का सामना करेगी. इस मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क्स और फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Asian Champions Trophy 2023 ind vs pak Hockey Live and Highlights harmanpreet singh score twice vs pakistan
Short Title
3 बार की एशियन चैंपियन पकिस्तान को भारत ने 4-0 से धोया, कप्तान ने दागे 2 गोल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Asian Champions Trophy 2023 ind vs pak Hockey Live and Highlights harmanpreet singh score twice vs pakistan
Caption

Asian Champions Trophy 2023 ind vs pak Hockey Live and Highlights harmanpreet singh score twice vs pakistan

Date updated
Date published
Home Title

3 बार की एशियन चैंपियन पकिस्तान को भारत ने 4-0 से धोया, कप्तान ने दागे 2 गोल

Word Count
677