डीएनए हिंदी: नया साल शुरू हो चुका है. ये टीम इंडिया और क्रिकेटप्रेमियों के लिए 2022 बेहद खास होगा. इस साल टी 20 वर्ल्ड कप और एशिया कप का भी आयोजन किया जाएगा. वहीं भारतीय टीम घरेलू और विदेशी मैदान पर जुलाई तक 27 मैच खेलेगी.

आईसीसी की ओर से इसका शेड्यूल जारी किया जा चुका है. दरअसल, सितंबर में एशिया कप मूल रूप से 2020 के लिए निर्धारित किया गया था. फिर 2021 तक इसे स्थगित कर दिया गया. अब इस साल इसकी वापसी तय है. टूर्नामेंट श्रीलंका में होगा और भारत को कट्टर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भी भिड़ते हुए देखा जा सकेगा. एशिया कप की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की गई है.

वहीं भारत रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टी 20 वर्ल्ड कप खेलेगी. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच होगा. टीम इंडिया दो टेस्ट और तीन वनडे के लिए बांग्लादेश का दौरा करेगी. हालांकि अभी तारीखों की घोषणा होनी बाकी है.

इस साल भारत 2019 के बाद पहली बार वेस्ट इंडीज का दौरा करेगा. भारतीय टीम तीन मैचों की T20I और ODI सीरीज में विंडीज से भिड़ेगी. हालांकि इसका शेड्यूल तय नहीं किया गया है.

जानिए भारत का जुलाई 2022 तक का शेड्यूल:
साउथ अफ्रीका टूर
3 से 7 जनवरी दूसरा टेस्ट
11 से 15 जनवरी तीसरा टेस्ट


वनडे सीरीज
पहला वनडे 19 जनवरी
दूसरा वनडे 21 जनवरी
तीसरा वनडे 23 जनवरी


फरवरी में वेस्ट इंडीज का इंडिया टूर
वनडे सीरीज
पहला वनडे 6 फरवरी
दूसरा वनडे 9 फरवरी
तीसरा वनडे 12 फरवरी

टी 20 सीरीज
पहला मैच 15 फरवरी
दूसरा मैच 18 फरवरी
तीसरा मैच 20 फरवरी


मार्च में श्रीलंका का इंडिया टूर
पहला टेस्ट 25 फरवरी
दूसरा टेस्ट 9 मार्च


टी 20 सीरीज
पहला मैच 13 मार्च
दूसरा मैच 15 मार्च
तीसरा मैच 18 मार्च


जून में साउथ अफ्रीका का इंडिया टूर
पहला टी 20 मैच 9 जून
दूसरा मैच 12 जून
तीसरा मैच 14 जून
चौथा मैच 17 जून
पांचवां मैच 19 जून


जुलाई में भारत का इंग्लैंड दौरा
पहला टी 20 मैच 1 जुलाई
दूसरा मैच 3 जुलाई
तीसरा मैच 6 जुलाई

वनडे सीरीज
पहला मैच 9 जुलाई
दूसरा मैच 12 जुलाई
तीसरा मैच 14 जुलाई

Url Title
With Asia Cup and T20 WC, 27 matches of Team India are fixed this year, full schedule
Short Title
जानिए इस साल कितने मैच खेलेगी टीम इंडिया?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian team
Caption

indian team

Date updated
Date published