डीएनए हिंदी: श्रीलंका और पाकिस्तान द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हो रहा वनडे एशिया कप 2023 30 अगस्त से शुरू हो रहा है. टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला होने की संभावना बन रही हैं और पहला मुकाबला 2सितंबर को होना है. एशिया कप को लेकर चल रही तैयारियों के बीच ही पाकिस्तान ने एशिया कप के लिए अपनी स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें एक ऐसे गेंदबाज को जगह दी गई है जो कि भारतीय बल्लेबाजों के लिए चुनौती बन सकता है. गेंदबाज की आग उगलती गेंदे शाहीन और हारिस रऊफ से भी ज्यादा खतरनाक बताई जा रही है.
दरअसल, पाकिस्तान ने अपनी इस टीम में शाहीन शाह अफरीदी से लेकर हारिस रऊफ को जगह दी है, जो कि पहले भी भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुसीबत बनते रहे हैं लेकिन इस बार इस टीम में नसीम शाह को भी जगह दी गई है जिनका रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. राइट आर्म फास्ट बॉलर नसीम शाह की आग उगलती गेंदे भारतीय बॉलर्स के पसीने छुड़ा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: Gautam Gambhir के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ी ने उगला जहर, विराट कोहली को लेकर भी लगाए घटिया आरोप
खतरनाक हैं नसीम शाह के आंकड़े
नसीम शाह के आंकड़ों पर नजर डालें तो शाह अब तक 13 मैचों में 25 विकेट ले चुके हैं और इस दौरान उनका एवरे 16.96 रहा है. खास बात यह है कि नसीम विकेट टेकिंग के साथ ही एक किफायती बॉलर भी हैं जिनका इकॉनमी रेट पाकिस्तान के वर्तमान सभी अन्य गेंदबाजों से कम 4.81 है.शाहीन शाह अफरीदी का इकॉनमी रेट 5.57 और हारिस रऊफ का इकॉनमी 5.8 रहा है.
यह भी पढ़ें- इरफान पठान से खौफ खाता था ये पाकिस्तानी बल्लेबाज, खेलने के लिए बनाते थे खास प्लान
रोहित विराट के लिए बनेंगे चुनौती
नसीम शाह के रिकॉर्ड्स बता रहे हैं कि वो इस बार एशिया कप में भारत के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली तक को परेशान कर सकते हैं. ऐसे में शाहीन शाह अफरीदी से लेकर हारिस रऊफ की गेंदों का सामना कर रहे भारतीय बल्लेबाजों के लिए नसीम शाह एक आउट ऑफ स्लेबस वाला सवाल बनकर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें- World Cup 2023 से पहले ईडन गार्डन्स स्टेडियम में लगी आग, ड्रेसिंग में हुआ भारी नुकसान
क्या है पाकिस्तान की स्क्वॉड
अब्दुल्लाह शफीक, फखर जमान, इमाम उल-हक, बाबर आजम (C), सलमान आघा, टी. ताहिर, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, फहीम अशरफ, हारिस राउफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नादिर शाह, शाहीन अफरीदी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शाहीन और हारिस रऊफ से भी खतरनाक है ये पाकिस्तानी गेंदबाज, भारतीय बल्लेबाजों के लिए बनेगा चुनौती