डीएनए हिंदी: क्रिकेट फैंस के लिए खुशखबर सामने आई है. शनिवार को एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एशिया कप 2022 के शेड्यूल (Asia Cup 2022 Schedule) का ऐलान किया. टी20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट 27 अगस्त से 11 सितंबर तक श्रीलंका में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए क्वालीफायर 20 अगस्त 2022 से खेले जाएंगे.
महामारी के कारण रद्द हुआ था टूर्नामेंट
एशिया कप टूर्नामेंट की मेजबानी हर दो साल में की जाती है लेकिन 2020 के संस्करण को टूर्नामेंट के एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा कोविड -19 और इसके प्रतिबंधों के कारण रद्द कर दिया गया था. परिषद ने तब श्रीलंका में खेले जाने वाले टूर्नामेंट के लिए जून 2021 विंडो का प्रस्ताव रखा लेकिन महामारी की वजह से आयोजकों को एक बार फिर से मना कर दिया गया.
The Asia Cup 2022 (T20 Format) will be held in Sri Lanka from 27 August - 11 September later this year. The Qualifiers for the same will be played 20 August 2022 onwards.
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) March 19, 2022
भारत सबसे सफल टीम
भारत एशिया कप इतिहास की सबसे सफल टीम है. 1984 में एशिया कप की स्थापना के बाद से 14 संस्करणों में भारत ने सात बार खिताब जीता है. भारतीय टीम 1984, 1988, 1990/91, 1995, 2010, 2016 और 2018 की विजेता है.
IND Vs Aus Women's WC: टीम इंडिया की करारी हार, बेकार गई मिताली-हरमनप्रीत की पारी
श्रीलंका पांच खिताब जीत के साथ दूसरा सबसे सफल देश है. श्रीलंका ने 1986, 1997 , 2004, 2008 और 2014 का खिताब जीता है. श्रीलंका ने 14 टूर्नामेंट खेले हैं जबकि भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने 13 बार टूर्नामेंट खेला है. पाकिस्तान ने 2000 और 2012 में जीत हासिल की है.
IPL 2022: धोनी को आउट कर चुके इस गेंदबाज के निशाने पर है विराट कोहली
छह टीमों के बीच मुकाबला
एशिया कप 2022 में छह टीमें होंगी. भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और एक क्वालीफायर देश के बीच टूर्नामेंट खेला जाएगा. क्वालीफायर टूर्नामेंट यूएई और कुवैत के बीच खेला जाएगा.
PAK vs AUS: PSL में शानदार प्रदर्शन से बटोरीं सुर्खियां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये खिलाड़ी कर सकते हैं डेब्यू
इस बीच एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में बीसीसीआई सचिव जय शाह का कार्यकाल सर्वसम्मति से 2024 एसीसी एजीएम तक एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है. शनिवार को कोलंबो में एसीसी एजीएम में यह निर्णय लिया गया. एसीसी ने ट्वीट कर कहा, एसीसी कतर क्रिकेट एसोसिएशन को बधाई देना चाहता है जिसकी सदस्यता को एसोसिएट से एसीसी पूर्ण सदस्य का दर्जा दिया गया है.
- Log in to post comments
जानिए एशिया कप 2022 का पूरा शेड्यूल