डीएनए हिंदी: क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है. इसमें कब क्या हो जाए कहा नहीं जा सकता. कभी कोई खिलाड़ी सालों बाद स्टार बन जाता है तो कई बार खिलाड़ी को टीम में जगह बनाने के लिए भी संघर्ष करना पड़ जाता है.
इन दिनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही एशेज सीरीज के दौरान भी कुछ ऐसा ही हो रहा है. पांचवें टेस्ट को लेकर दो खिलाड़ियों ट्रैविस हेड और उस्मान ख्वाजा के बीच टीम में जगह बनाने को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है.
इधर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने कोरोना को हरा दिया है लेकिन उन्हें होबार्ट टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान हासिल करने के लिए उस्मान ख्वाजा 'दीवार' की तरह खड़े नजर आ रहे हैं. ट्रैविस का कहना है कि उन्हें उस्मान के पिछले मैच की दोनों पारियों में दो शतकों के 'वजन' को पार करना कठिन हो सकता है.
हैड ठीक महसूस कर रहे हैं और पांचवें एशेज टेस्ट के लिए लौटने को तैयार हैं. वह एससीजी टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में लौटे आए और बिना किसी संकोच के नेट्स में समय बिताया.
हैड ने रविवार को स्वीकार किया कि इन-फॉर्म बल्लेबाज को टीम में बरकरार रखा जाना चाहिए. उन्होंने स्वीकार किया कि वह इस बात को लेकर अनिश्चित थे कि उन्हें अपना स्थान वापस मिलेगा. हैड ने कहा, "हम इंतजार करेंगे और देखेंगे. मुझे लगता है कि ख्वाजा शानदार खेले. हम जानते हैं कि वह जिस तरह से खेल सकता है अगर टीम में कोई जगह होती तो वह उस मौके का भरपूर फायदा उठाता.
ख्वाजा भी असमंजस की स्थिति में
उस्मान ख्वाजा ने कोविड संक्रमित ट्रैविस हेड की जगह सिडनी टेस्ट में ढाई साल वापसी की थी. कप्तान पैट कमिंस पहले ही कह चुके हैं कि पांचवें टेस्ट में हैड होबार्ट टेस्ट में वापसी करेंगे. मार्कस हैरिस को उनकी जगह बाहर बैठना पड़ सकता है ऐसे में ख्वाजा अगले टेस्ट में अपना नाम शामिल किए जाने की उम्मीद नहीं कर रहे हैं. ख्वाजा ने कहा, फिलहाल शायद मैं इस तथ्य से दूर नहीं हूं कि टीम में अपना स्थान बनाने से चूक जाऊंगा.
उन्होंने कहा, मैं चयनकर्ताओं की प्रक्रिया के खिलाफ नहीं हूं. मेरे पूरे करियर में बहुत बदलाव हुए हैं. मैं कई बार गलत पक्ष में था. पहली बार कह रहा हूं कि स्थिरता की जरूरत है. मैं जानता हूं कि एक क्रिकेटर के लिए बदलाव कितना मुश्किल होता है. उन्होंने कहा, फिलहाल मैं अगला टेस्ट खेलने की उम्मीद नहीं कर रहा हूं लेकिन मैं हमेशा तैयार रहूंगा.
- Log in to post comments
उस्मान ख्वाजा ने कोविड संक्रमित ट्रैविस हेड की जगह सिडनी टेस्ट में ढाई साल वापसी की थी.