डीएनए हिंदी: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (Wrestling Federation Of India) और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवान पिछले दो दिन से जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं. बृजभूषण सिंह और कुछ कोच पर महिला रेसलर्स ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही महासंघ के कामकाज पर सवाल उठाए हैं. इस बीच प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से उनके आवास पर मुलाकात की. पहलवानों से मिलने के बाद खेल मंत्री ने बड़ा एक्शन लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, अनुराग ठाकुर ने बृजभूषण सिंह से महासंघ अध्यक्ष पद से 24 घंटे में इस्तीफा देने के लिए कहा है. साथ ही कहा गया है कि अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें हटाया जाएगा. बताया जा रहा है कि खेल मंत्रालय की तरफ से फोन करके उन्हें निर्देश दिया गया है. वहीं, ब्रजभूषण ने भी फिलहाल इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है.
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से रात करीब 10 बजे पहलवान बबीता फोगाट, विनेश फोगा, बजरंग पुनिया और साक्षी मलिक समेत अन्य पहलवान मिलने पहुंचे. अनुराग ठाकुर आज ही चंडीगढ़ से दिल्ली पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोप गंभीर हैं. सरकार ने इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए डब्ल्यूएफआई को नोटिस भेजकर 72 घंटे में जवाब मांगा है.
Delhi | Babita Phogat, Sakshee Malikkh, Bajrang Punia, Vinesh Phogat and other wrestlers arrive at the residence of Union Sports Minister Anurag Thakur in connection with their protest and allegations against WFI. pic.twitter.com/dx1dQObyk9
— ANI (@ANI) January 19, 2023
बृजभूषण सिंह को बर्खास्त करने की मांग पर अड़े पहलवान
पहलवान ने बृजभूषण सिंह को अध्यक्ष पद से हटाए जाने और उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले पहलवानों ने गुरुवार को केंद्रीय खेल सचिव और साई महानिदेशक से भी मुलाकात की थी. लेकिन इसके बावजूद यह मुद्दा सुलझ नहीं पाया. पहलवान पूरे कुश्ती संघ को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं. उधर, सरकार के ऊपर ब्रजभूषण पर कार्रवाई का दबाव बनाने के लिए हरियाणा की खाप पंचायतों ने भी दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है. ऐसे में अब कुश्ती संघ के अंदर की अव्यवस्था के इस मुद्दे को 'उत्तर प्रदेश बनाम हरियाणा' होता जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Wrestlers Protest: बृजभूषण सिंह पर गिरी गाज, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 24 घंटे में मांगा इस्तीफा