डीएनए हिंदी: इंडियन बैडमिंटन स्टार और नेशनल बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद (pullela gopichand) की बेटी गायत्री गोपीचंद (gayatri gopichand) ने ट्रीसा जॉली के साथ मिलकर बैडमिंटन में इतिहास रच दिया है. गायत्री और ट्रीसा ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप (all england badminton 2022) में विश्व की दूसरे नंबर की कोरियाई जोड़ी को हराकर महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. यह पहली बार है जब किसी भारतीय महिला युगल जोड़ी ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन के अंतिम 4 में जगह बनाई है.
Tasnim Mir Interview: U-19 बैडमिंटन की नंबर 1 खिलाड़ी बनने पर कहा, 'साईना-सिंधु...'
ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद के सामने महिला युगल के क्वार्टरफाइनल में कड़ी चुनौती थी. दक्षिण कोरिया के ली सोही और शिन सेउंगचन की विश्व नंबर 2 जोड़ी के खिलाफ दोनों की जोड़ी ने पहला गेम 14-21 से गंवा दिया लेकिन अगले गेम में शानदार वापसी की. इसके बाद भारतीय जोड़ी ने अगले सेट 22-20 और 21-15 से जीतकर इतिहास रचा.
Everyone wanted to know what will Tressa/Gayatri do if they didn't win against the 2nd seeded 🇰🇷 pair today. Guess we would never know 😎
— BAI Media (@BAI_Media) March 18, 2022
'Boss Ladies' are through to the semis of super 1000 event for the 1️⃣st time in style 🔥#AllEngland2022#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/EiijH4gYbg
लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में
इधर भारत के लक्ष्य सेन ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. चीन के लू गुआंगजू ने पिछले मैच में चोट के कारण लक्ष्य को वॉकओवर दिया था. उत्तराखंड के इस युवा खिलाड़ी ने इससे पहले डेनमार्क के विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी एंडर्स एंटोनसेन को हराकर अंतिम-8 में प्रवेश किया.
India Open 2022: लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 1 लोह कीन को दी शिकस्त, जानिए क्या होता है सुपर 500?
उभरते भारतीय ने हाल ही में विश्व चैंपियनशिप और इंडियन ओपन खिताब में कांस्य पदक जीता था. लक्ष्य अब शनिवार को फाइनल में जगह बनाने के लिए मलेशिया के ली ज़िल ज़िया बनाम जापान के केंटो मोमोटा के विजेता से खेलेंगे. लक्ष्य के कोच और संरक्षक प्रकाश पादुकोण ने (1980) में ऑल इंग्लैंड का खिताब जीता था.
जानिए कौन हैं साइना नेहवाल को 35 मिनट में शिकस्त देने वाली Malvika Bansod?
पुलेला गोपीचंद 2001 में प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले भारत के अंतिम व्यक्ति थे. इस बीच सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी इंडोनेशिया के मार्कस फर्नाल्डी गिदोन और केविन संजय सुकामुल्जो से 22-24, 17-21 से हार गई.
- Log in to post comments
Pullela Gopichand की बेटी ने रचा इतिहास