डीएनए हिंदी: आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है और पॉइंट टेबल में नीचे से तीसरे नंबर पर है. अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) अब चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. कुछ दिन पहले ही पैट कमिंस भी चोटिल होकर बाहर हो चुके हैं.
Ajinkya Rahane को हुई हैमस्ट्रिंग इंजुरी
कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. उन्हें हैमस्ट्रिंग की इंजरी हुई है. केकेआर की टीम में रहाणे के पास सबसे ज्यादा 158 आईपीएल मैचों का अनुभव है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में रन के लिए भागने के दौरान उन्हें यह चोट लगी थी. चोट के बाद भी उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी थी लेकिन वह फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे.
केकेआर की टीम शुरुआत में अच्छी लय में थी और पहले 4 मैच में 3 जीत के साथ केकेआर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर थी. शुरुआती लय को टीम बरकरार नहीं रख सकी और एक के बाद एक हार का सिलसिला शुरू हो गया. लगातार 5 हार मिलने की वजह से टीम प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: Andrew Symonds को क्यों कहा जाता था 'Roy'? ये है इस नाम से जुड़ी कहानी
NCA में रिपोर्टिंग करेंगे रहाणे
चोट की वजह से रहाणे बायो-बबले से निकलने की तैयारी में हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सूत्रों ने कहा कि वह बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिपोर्टिंग करेंगे. रहाणे अकैडमी में4 सप्ताह से ज्यादा रहेंगे जहां उनकी चोट और रिकवरी पर बीसीसीआई की नजर होगी.
रहाणे ने इस आईपीएल के सात मैचों में 133 रन बनाए हैं. उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर भी होना पड़ा था लेकिन अब खिलाड़ियों को उनके अनुभव का भी फायदा नहीं मिलेगा. रहाणे की चोट का असर टीम इंडिया के आने वाले दौरों पर भी पड़ सकता है.
इंग्लैंड दौरे से भी बाहर हो सकते हैं रहाणे
खराब फॉर्म की वजह से अजिंक्य रहाणे को मार्च में हुई श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. उनकी जगह पर आए श्रेयस अय्यर ने कमाल का खेल दिखाया था. हालांकि, आईपीएल में अय्यर के फॉर्म में भी निरंतरता नहीं दिखी है.
अब भारत को जुलाई में इंग्लैंड से टेस्ट मैच खेलना है. रहाणे अब इस दौरे से भी चोट की वजह से बाहर हो सकते हैं. 16 जून के आसपास भारतीय टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. टीम इंडिया के लिए यह दौरा बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि अक्टूबर से टीम वर्ल्ड कप में व्यस्त हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 LSG Vs RR: लखनऊ की लगातार दूसरी हार, रोमांचक हुई प्लेऑफ की जंग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2022 KKR को लगा एक और झटका, पैट कमिंस के बाद एक और अनुभवी खिलाड़ी हुआ बाहर