मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने काशवी गौतम से अपना वादा निभाया और भारत के लिए उनके संभावित डेब्यू से पहले उन्हें एक बैट गिफ्ट में दिया. काशवी, जिन्होंने इस साल महिला प्रीमियर लीग के दौरान पांड्या से बैट मांगा था, ऑलराउंडर से गिफ्ट पाकर बहुत खुश हुईं. हार्दिक पांड्या को अपना आदर्श मानने वाली काशवी गौतम WPL में गुजरात जायंट्स की ऑलराउंडर हैं. बता दें कि टीम के साथ एक बेहतरीन सीज़न के बाद, काशवी को इस साल के अंत में भारत में होने वाले महिला वनडे विश्व कप से पहले भारतीय टीम में पहली बार शामिल किया गया.

WPL में गुजरात के एक मैच के दौरान  पांड्या की मुलाकात काशवी से हुई.  उस मुलाकात के दौरान, काशवी के साथियों ने पांड्या को बताया कि ऑलराउंडर ने खुद को उनके जैसा ही बनाया है और अपने बल्ले पर HP33 भी लिखवाया है.

पंड्या ने काशवी से वादा किया कि वह अपने बल्ले का वजन 1100 ग्राम  कर देंगे और उसे युवा ऑलराउंडर को उपहार में देंगे. पांड्या ने अपना वादा निभाया और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुंबई के मैच से पहले उन्हें बल्ला उपहार में दिया.

काशवी गौतम ने इस साल WPL में शानदार प्रदर्शन किया. 21 वर्षीय काशवी टीम की सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी रहीं, उन्होंने नौ मैचों में 6.45 की इकॉनमी रेट से 11 विकेट लिए. उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया और गुजरात के लिए कुछ महत्वपूर्ण पारियां खेलीं.

इससे पहले, काशवी की टीम की साथी फोबे लिचफील्ड ने प्रतिभाशाली भारतीय ऑलराउंडर की प्रशंसा की थी. लिचफील्ड ने कहा था कि,'वह कमाल की है. मुझे लगता है कि जब आप उसके साथ बल्लेबाजी करते हैं तो यह घर जैसा अहसास होता है. वह बहुत शांत, बहुत संयमित है और अपनी विनाशकारी बल्लेबाजी से मैच को अपने नाम कर सकती है.

कप्तानी करने, अच्छी गेंदबाजी करने और विस्फोटक बल्लेबाजी करने की उसकी क्षमता टीम के लिए बहुत बड़ी संपत्ति है.  हम उसे अपने साथ पाकर बहुत खुश हैं.'

बता दें कि अपने शानदार प्रदर्शन के कारण, काशवी गौतम को श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए भारतीय महिला टीम की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया. भारत ने आगामी विश्व कप की तैयारी को ध्यान में रखते हुए अपने खिलाड़ियों की घोषणा की, जो भारत में सितंबर और अक्टूबर के महीनों में खेला जाएगा.

Url Title
Ahead of MI match vs Delhi Mumbai Indians captain Hardik Pandya gifted bat to rising India star Kashvee Gautam
Short Title
जुबान के पक्के निकले Hardik Pandya, गिफ्ट में Kashvee Gautam को दी खास सौगात
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गुजरात की खिलाड़ी काशवी गौतम को बैट गिफ्ट करते हुए हार्दिक पंड्या
Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: जुबान के पक्के निकले Hardik Pandya, गिफ्ट में Kashvee Gautam को दी खास सौगात... 

Word Count
450
Author Type
Author