डीएनए हिंदी: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला लंबे वक्त से शांत हैं. उनके बल्ले से टीम के लिए रन ही नहीं निकल रहे हैं. वहीं आईपीएल 2022 (IPL 2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से खेलते हुए भी उनका बल्ला कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है. शनिवार को सनराजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करने उतरे विराट एक बार फिर गोल्डन डक पर आउट हो गए हैं. इससे पहले भी वो एक बार शून्य पर आउट हो चुके हैं.
बुरे दौर से गुजर रहे विराट
वहीं सनराजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के खराब प्रदर्शन और विराट कोहली के रन न बना पाने को लेकर एक बार फिर सवाल उठे हैं. वहीं विराट की फॉर्म को लेकर अब आरसीबी के कोच ने एक बड़ा बयान देते हुए बताया है कि कोहली उस फेज से गुजर रहे हैं जिससे प्रत्येक खिलाड़ी एक बार जरूर गुजरता है. RCB के मुख्य को संजय बांगड़ ने कप्तान विराट कोहली का बचाव करते हुए कहा, "वह सब कुछ कर रहा है जो उनके नियंत्रण में है. लेकिन एक खिलाड़ी के जीवन में ऐसा दौर आता है जब उनके बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद को भी फील्डर लपक लेते है."
पिछले तीन साल से नहीं लगा शतक
आपको बता दें कि विराट कोहली अपने करियर के सबसे बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं. वह पिछले तीन साल से खेल के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगा सके हैं. बांगड़ ने मैच के बाद कहा, "कोहली ऐसा खिलाड़ी है जिसने लगातार आरसीबी के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. कोई भी खिलाड़ी इस तरह के खराब दौर से गुजरता है. उन्होंने सीजन को शानदार तरीके से शुरू किया था. वह एक मैच में रन आउट हुए और उसके बाद बल्ले के किनारे से निकलने वाली पहली गेंद ही फील्डर के हाथों में चली गई."
IPL में अजब संयोग: RCB के नाम एक ही दिन में दर्ज हुआ सबसे कम और ज्यादा रनों का रिकॉर्ड
गौरतलब है कि संजय बांगड़ अभी भी कोहली का खुलकर बचाव कर रहे हैं जो कि कोहली के लिए एक सहज स्थिति हैं लेकिन आरसीबी के फैन्स इस वक्त विराट कोहली से खासे नाराज हैं. सोशल मीडिया पर इन फैन्स ने विराट के निम्न प्रदर्शन को लेकर उनकी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) तक को ट्रोल करना शुरू कर दिया है जो कि फैन्स को दर्शाता है.
IPL 2022 SRH VS RCB: करारी हार के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने क्या कहा?
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments