धनश्री ने अस्पताल से एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी सर्जरी के बारे में अपडेट दिया है. दरअसल धनश्री को डांस के दौरान चोट लगी थी, जिस वजह से उनके घुटने की सर्जरी हुई है. धनश्री ने बताया है कि सर्जरी सक्सेसफुल रही है और वो जल्द ही दमदार वापसी करने वाली हैं. उन्होंने अपने सभी फैंस को धन्यवाद भी कहा.
Slide Photos
Image
Caption
धनश्री के पोस्ट पर युजवेंद्र चहल ने भी कमेंट किया और कहा, 'गेट वेल सून वाइफी'. चहल के साथ-साथ सूर्यकुमार यादव, आर. अश्विन की पत्नी प्रीति नारायण, युवा क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल और राजस्थान रॉयल्स ने भी धनश्री के लिए कमेंट किया. चहल अभी एशिया कप खेल रहे हैं और दुबई में इस वजह से वो धनश्री से मिलने नहीं आ सके.
Image
Caption
एक और जहां ज्यादातर फैंस धनश्री के जल्द ठीक होने की कामना करते दिखे. वहीं कुछ ऐसे फैंस भी थे, जिन्हें अभी भी ये बात सता रही है कि धनश्री ने अपने नाम के आगे से चहल क्यों हटाया. वो उनकी इस तस्वीर पर लिख रहे हैं कि मैम आप प्लीज फिर से चहल वर्ड जोड़ लीजिए. जब कि कुछ लोग श्रेयस अय्यर के नाम पर तंज कस रहे हैं और गंदे कमेंट्स भी कर रहे हैं.
Image
Caption
बता दें कि कुछ दिन पहले धनश्री ने इंस्टाग्राम में अपने नाम के आगे से चहल हटा लिया था. जिसके बाद चहल और उनके रिश्ते में दरार पड़ने की खबरें आग की तरह फैल गईं थीं.
Image
Caption
मामले को शांत करने के लिए खुद चहल को भी सामने आकर लोगों को ये बताना पड़ा था कि इस तरह की अफवाहों पर ध्यान ना दें.
Image
Caption
इसी बीच ट्रोलर्स ने श्रेयस अय्यर का नाम धनश्री के साथ जोड़ना शुरू कर दिया था. आज भी धनश्री जब अपनी बीमारी की फोटो शेयर कर रही हैं और चहल उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं तो ट्रोलर्स एक बार फिर से श्रेयस अय्यर का नाम बीच में जबरदस्ती घसीट रहे हैं.