लेकिन डब्ल्यूडब्ल्यूई में भी कुछ ऐसे किस्से हैं, जहां रील लाइफ का रोमांस रियल लाइफ में भी तब्दील हुआ और सुपरस्टार्स के बीच असल जिंदगी में भी खूब रोमांस हुआ. आज हम ऐसे ही कुछ फेमस WWE Superstars की बात करने जा रहे हैं जो कि ना सिर्फ रिंग में बल्कि रियल लाइफ में भी एक दूसरे के साथ रहे. इनमें से कुछ ने तो एक दूसरे से शादी तक कर ली.
Slide Photos
Image
Caption
हंटर के नाम से WWE में डेब्यू करने वाले ट्रिपल एच एक जबरदस्त रेस्लर हैं और उनके दीवाने दुनियाभर में हैं. ऐसे ही स्टेफनी के भी चाहने वाले ढेरों लोग हैं. स्टेफनी की गिनती 90 के दशक की सबसे खूबसूरत WWE Diva में होती थी और आज भी स्टेफनी की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है. ट्रिपल एच और स्टेफनी ने एक दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद शादी भी कर ली थी और दोनों आज भी एक दूसरे के साथ हैं.
Image
Caption
जॉन सीना ने ना सिर्फ WWE में बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी बड़ी छाप छोड़ी है. वो हाल ही में Fast and Furious 9 में भी नजर आए थे. सीना और निकी बेला का रिलेशनशिप सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक रहा है. 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद 2018 में दोनों का ब्रेकअप हुआ था, जिसकी खबर सुनकर सभी हैरान रह गए थे.
Image
Caption
ब्री बेला, निकी बेला की ही सगी बहन हैं. लेकिन रिलेशनशिप के मामले में वो निकी से ज्यादा लकी रहीं हैं. ब्री का अफेयर फॉर्मर WWE Champion Daniel Bryan के साथ था और दोनों ने बाद में शादी भी कर ली थी. ब्री और डेनियल ब्रायन आज भी साथ हैं. रील लाइफ के साथ ये दोनों रियल लाइफ में आज भी एक परफेक्ट कपल हैं.
Image
Caption
शार्लेट फ्लेयर को WWE की क्वीन के नाम से जाना जाता है. वो कई बार WWE Championship जीत चुकी हैं और पिछले कई साल से वुमेंस डिविजन में उनका राज कायम है. शार्लेट ने डब्ल्यूडब्ल्यूई स्टार अंद्रादे को डेट किया था. काफी टाइम तक डेट करने के बाद 2022 में ही दोनों ने शादी कर ली थी.
Image
Caption
सेठ रॉलिंस को जहां डब्ल्यूडब्ल्यूई में किंग स्लेयर के नाम से जाना जाता है. वहीं बेकी लिंच को 'द मैन' का खिताब मिला हुआ है. ये दोनों ही WWE के हॉटेस्ट कपल में से एक हैं. लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बेकी और रॉलिंस ने 2021 में शादी कर ली थी और आज भी दोनों साथ हैं.