विमेंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 14 फरवरी से हुआ था. लेकिन अब इसका अंत आ गया है. डब्ल्यूपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला आज यानी 15 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन काफी दमदार प्रदर्शन किया है. इस लिस्ट में कई नए प्लेयर्स भी शामिल हैं. आइए जानते हैं कि वो खिलाड़ी कौन-कौन से हैं.
Slide Photos
Image
Caption
गुजरात जायंट्स की युवा भारतीय गेंदबाज प्रिया मिश्रा ने विमेंस प्रीमियर प्रीमियर लीग 2025 में दमदार प्रदर्शन किया है और चारों ओर महफिल अपने नाम कर ली है. उन्होंने यूपी-डब्ल्यू के खिलाफ एक ओवर में लगातार दो विकेट चटका दिए थे और टीम मैट जीत भी गई थी. इस तरह गुजरात जायंट्स इतिहास में पहली बार एलिमिनेटर मुकाबला खेली थी. इस सीजन यानी डब्ल्यूपीएल 2025 में प्रिया ने कुल 6 विकेट तचकाए हैं.
Image
Caption
गुजरात जायंट्स की तेज गेंदबाज काशवी गौतम ने इस सीजन काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ 11 रन देकर 3 विकेट चटकाएं और टीम को एलिमिनेटर मुकाबले में पहुंचने के लिए अहम योगदान दिया. उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2025 में 11 विकेट झटके हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. इतना ही नहीं इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली वो पहली भारतीय भी हैं.
Image
Caption
ऑस्ट्रेलिया की फोएबे लिचफील्ड ने डब्ल्यूपीएल 2025 में दमदार बल्लेबाजी की है और कई मौकों में पावर हिटिंग दिखाई है. उन्होंने गुजराज जायंट्स के लिए इस सीजन 6 मैच खेले हैं, जिसमें दो बार उन्होंने 30 से अधिक रन बनाए हैं. इतना ही नहीं उनका स्ट्राइक रेट 135 का रहा है.
Image
Caption
भारतीय ऑलराउंडर अमनजोत कौर ने अपने बल्ले और गेंद दोनों से दमदार प्रदर्शन किया है. डब्ल्यूपीएल 2025 में आरसीबी के खिलाफ अमनजोत ने नाबाद 34 रनों की पारी खेली और फिर 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. हालांकि इस मैच में उन्होंने प्लेयर ऑफ द मैच भी मिला था.
Image
Caption
भारतीय स्टार स्नेह राणा आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन करने में कामयाब रही है. भले ही उनकी टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. लेकिन राणा ने अपने बल्ले के साथ साथ अपनी गेंद से भी कहर बरपाया है. उन्होंने 5 मैचों में 385.71 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है. इतना ही नहीं इस बार स्नेह राणा ने कुल 6 विकेट भी झटके हैं.