वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने कूल अंदाज और बेहिसाब मस्ती के लिए जाने जाते हैं. वेस्टइंडीज के क्रिकेटरों में इन दिनों अगर किसी क्रिकेटर की वाइफ सबसे ज्यादा लाइम लाइट रहती है, तो वो है आंद्रे रसल (Andre Russel Wife) की पत्नी जेसिम लोरा (Jassym Lora).
Slide Photos
Image
Caption
लोरा प्रोफेशन से मॉडल हैं और उन्हें आईपीएल में कई बार अपने पत्नी को चियर करते हुए स्टैंड्स में भी देखा गया है. लोरा और आंद्रे रसल को 2019 में एक बेटी भी हुई थी, जिसका नाम आलियाह रसल है. रसल और लोरा की एंगेजमेंट 2014 में हुई थी और दोनों ने 2016 में शादी कर ली थी.
Image
Caption
यूनिवर्स बॉस (Universe Boss) कहे जाने क्रिस गेल की पत्नी नताशा बेरिज भी खूब सुर्खियों में रहती हैं. नताशा प्रोफेशन से एक कामयाब फैशन डिजाइनर हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाइफस्टाइल टिप्स भी कॉफी पॉपुलर रहते हैं. नताशा और क्रिस गेल ने 2009 में शादी की थी.
Image
Caption
कायरॉन पोलार्ड की पत्नी जेना अली पेशे से एक कामयाब एंटरप्रेन्योर हैं. पोलार्ड और जेना ने शादी से पहले एक दूसरे को कई साल तक डेट किया था. 2012 में दोनों की शादी. हर मुश्किल दौर में जेना, पोलार्ड के साथ मजबूती से खड़ी रही हैं.
Image
Caption
वेस्टइंडीज टीम की कमान संभाल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन इन दिनों छाए हुए हैं. पूरन के साथ ही उनकी पत्नी कैथरीना मिगेल भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं. कैथरीन, पूरन के साथ ही अक्सर दिखाई देती हैं. जब भी पूरन मैदान पर होते हैं कैथरीना उन्हें चियर जरूर करने आती हैं. हालांकि उनके प्रोफेशन के बारे में कुछ ज्यादा जानकारी नहीं है. एक दूसरे को काफी समय तक डेट करने के बाद 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी.
Image
Caption
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरन सैमी ने 2010 में अपने देश की सबसे लोकप्रिय मॉडल्स में से एक कैथी डेनियल से शादी की थी. कैथी अपने जमाने की एक बेहतरीन मॉडल थीं. लेकिन सैमी से शादी के बाद उन्होंने फैशन इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
Short Title
WestIndies क्रिकेटर्स के जैसे ही Cool हैं इनकी वाइफ, PICS में जानें क्या है इनका