टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी अब सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. उनमें से कुछ तो अपने वेकेशन और शॉपिंग की भी तस्वीरें शेयर करते हैं. आपके फेवरेट स्टार्स हर कुछ महीनों पर परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए कहीं न कहीं छुट्टी पर जाते हैं. इनकी वेकेशन के वीडियो और तस्वीरों पर फैंस भी खूब प्यार लुटाते हैं. तस्वीरों में देखिए कि आपके फेवरेट स्टार्स को छुट्टियों में कहां जाना पसंद है.
Slide Photos
Image
Caption
रोहित शर्मा उन खिलाड़ियों में हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. रोहित पत्नी रितिका और बेटी समायरा की तस्वीरें भी शेयर करते हैं. टीम इंडिया के कप्तान ज्यादातर विदेशी दौरों पर परिवार के साथ ही जाते हैं. हिटमैन के पसंदीदा वेकेशन डेस्टिनेशन की बात करें तो उन्हें मालदीव जाना काफी पसंद है.
Image
Caption
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दोनों को ही छुट्टियों में प्राकृतिक जगहों पर जाना पसंद है. अनुष्का को यूरोप काफी पसंद है जबकि विराट को उत्तराखंड और खास तौर पर ऋषिकेश में समय बिताना पसंद है. दोनों को पहाड़ों और हरियाली से काफी लगाव है.
Image
Caption
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को यूं तो मसूरी काफी पसंद है लेकिन परिवार के साथ छुट्टियों की बात की जाए तो वह हर साल इंग्लैंड जरूर जाते हैं. दरअसल बहुत कम लोग जानते हैं कि गर्मियों में सचिन का पूरा परिवार इंग्लैंड में एक साथ समय बिताता है.
Image
Caption
महेंद्र सिंह धोनी पत्नी साक्षी और बेटी के साथ क्रिसमस और नए साल की छुट्टियों में कहीं न कहीं जरूर जाते हैं. धोनी को भी उत्तराखंड काफी पसंद है. धोनी सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं लेकिन उनकी वाइफ वेकेशन और मस्ती के वीडियो शेयर करती हैं.
Image
Caption
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को घूमने-फिरने और पार्टियों का काफी शौक है. हार्दिक और नताशा को खास तौर पर इंग्लैंड बहुत पसंद है. छुट्टियों के लिए दोनों इंग्लैंड जाना पसंद करते हैं. हार्दिक और नताशा पेरिस और स्विट्जरलैंड में भी छुट्टियां बिता चुके हैं.
Image
Caption
युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री के व्लॉग और वीडियो फैंस को बहुत पसंद आते हैं. दोनों ने मालदीव वेकेशन के कई व्लॉग बनाए थे. अगर फेवरेट डेस्टिनेशन की बात करें तो चहल को मालदीव काफी पसंद है. इसके अलावा उन्हें यूरोप में छुट्टियां मनाना भी पसंद है.
Image
Caption
ऋषभ पंत को घूमने और ट्रैवल करने का बहुत शौक है. पंत और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी की स्विट्जरलैंड में छुट्टियों की तस्वीर काफी वायरल हुई थी. पंत को ग्रीस भी डेस्टिनेशन के तौर पर बहुत पसंद है.
Image
Caption
स्टार ओपनर केएल राहुल गर्लफ्रेंड अथिया शेट्टी के साथ इंग्लैंड में नजर आ चुके हैं. राहुल के फेवरेट वेकेशन डेस्टिनेशन की बात की जाए तो उन्हें ऐतिहासिक जगहों पर जाना पसंद है. खास तौर पर उन्हें ऐसे शहर घूमने का शौक है जहां म्यूजियम हों.