आईपीएल के मंच के जरिए टीम इंडिया के भविष्य के खिलाड़ी निकलते नजर आ रहे हैं. हालांकि अब तक अनुभवी बल्लेबाज, कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बुरे दौर से गुजर रहे हैं और फॉर्म से बाहर चल रहे हैं लेकिन टी 20 वर्ल्ड कप नजदीक है. ऐसे में उनकी खराब फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बन सकती है.
Slide Photos
Image
Caption
टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि केएल राहुल की फॉर्म लौट आई है. लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 61.33 की औसत से वह 368 रन जड़ चुके हैं. केवल जोस बटलर के नाम केएल राहुल से अधिक रन हैं. वहीं दिनेश कार्तिक ने बल्ले से धूम मचाकर सिलेक्टर्स का ध्यान खींचा है. कार्तिक अपनी मजबूत फॉर्म जारी रखते हैं तो टी 20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया का टिकट कटा सकते हैं. कार्तिक ने आरसीबी के लिए 105 की औसत से 210 रन बनाए हैं.
Image
Caption
वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस के कप्तान और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की भी फॉर्म लौट आई है. गुजरात टाइटंस के लिए वह 73.75 की औसत से 295 रन ठोक चुके हैं. केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर 248 रन जड़ चुके हैं. अय्यर ऑस्ट्रेलिया की फ्लाइट में सवार हो सकते हैं.
Image
Caption
इसके साथ ही कई गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन कर अपनी छाप छोड़ी है. युजवेंद्र चहल ने टूर्नामेंट में 11.33 की औसत से 18 विकेट लिए हैं. वहीं बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 17.38 की औसत से 13 विकेट चटकाए हैं.
Image
Caption
अनकैप्ड गेंदबाजों में उमरान मलिक अपनी तूफानी गेंदबाजी से चकित कर रहे हैं. उमरान सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 7 मैचों में 10 विकेट चटका चुके हैं. वह अपनी फॉर्म जारी रखते हैं तो टी 20 विश्व कप के लिए एक आश्चर्यजनक चयन बन सकते हैं. कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उमरान की तारीफ कर चुके हैं.