भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज (Ind Vs NZ ODI) का पहला मुकाबला बुधवार को हैदराबाद में खेला जाना है. मंगलवार को खाली समय में टीम इंडिया के कई स्टार्स साउथ की फिल्मों के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर से मिलने पहुंचे. हाल ही में उनकी चर्चित फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला है. युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, शुभमन गिल समेत कई खिलाड़ी जूनियर एनटीआर से मिले और सोशल मीडिया पर तस्वीरें भी शेयर कीं.
Slide Photos
Image
Caption
टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव भी जूनियर एनटीआर के फैन हैं. उन्होंने पत्नी के साथ फिल्म स्टार से मुलाकात की और उनकी फिल्म की सफलता और गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के लिए बधाई भी दी.
Image
Caption
युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री दोनों ही RRR स्टार के फैन हैं. धनश्री तो साउथ के सुपरस्टार की फिल्मों के गानों पर कई बार रील्स भी बना चुकी हैं. चहल ने जूनियर एनटीआर से मुलाकात के वक्त उन्हें बताया कि वह और धनश्री उनके फैन हैं.
Image
Caption
यूं तो युजवेंद्र चहल को अक्सर ही अपने ऑटोग्राफ देने की आदत होगी लेकिन खास हस्तियों से मुलाकात के वक्त ऑटोग्राफ लेना नहीं भूलें. उन्होंने पत्नी धनश्री के लिए RRR स्टार का ऑटोग्राफ लिया. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल है.
Image
Caption
विस्फोटक ओपनर शुभमन गिल भी जूनियर एनटीआर से मिले और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाई. इस दौरान गिल बिल्कुल कूल लुक में नजर आ रहे थे और अपने फैंशन सेंस से फिल्म स्टार को अच्छी टक्कर दे रहे थे.
Image
Caption
ईशान किशन और शुभमन गिल ने भी जूनियर एनटीआर से मुलाकात की. बताया जा रहा है कि हैदराबाद के फिल्म सिटी में यह मुलाकात हुई जिस दौरान सभी खिलाड़ी काफी कूल अंदाज में नजर आ रहे थे.
Image
Caption
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जनवरी से हो रही है. पहला मुकाबला बुधवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से हराकर नई चुनौती के लिए तैयार है. फैंस को उम्मीद है कि इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से शतक निकलेगा.