IPL 2023 Qualifier 2 GT vs MI: शुभमन गिल इस शतकीय पारी के बाद ऑरेंज कैप की रेस में भी सबसे आगे निकल गए हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023 Qualifier 2) के दूसरा क्वालीफायर मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने तूफानी पारी खेली. गिल ने 49 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वहीं, 60 गेंदों पर 129 रनों की पारी खेली जिसमें 7 चौके और 10 छक्के शामिल थे.
Image
Caption
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शुभमन गिल शुरुआत से ही आक्रमक नजर आए. उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की हालत खराब कर दी. गिल ने आईपीएल 2023 का तीसरा शतक जड़ा.
Image
Caption
आईपीएल 2023 के दूसरे क्वालीफायर (IPL 2023 Qualifier 2) मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ उनके बल्ले से ये विस्फोटक पारी निकली. उनका स्ट्राइक रेट 212 का रहा.
Image
Caption
शुभमन गिल ने इससे पहले इसी सीजन का पहला शतक सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जड़ा था. वहीं, दूसरा शतक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ देखने को मिला था.
Image
Caption
शुभमन गिल को मुंबई इंडियंस के पिछले मैच के स्टार गेंदबाज आकाश माधवाल ने आउट किया. लेकिन तब तक गिल ने 129 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करके गुजरात
टाइटंस को मजबूत स्थिति में पहुंचा चुके थे.
Image
Caption
IPL इतिहास में शुभमन गिल ने एक रिकॉर्ड बना दिया है. वो प्लेऑफ में शतक लगाने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं. इतना ही नहीं IPL प्लेऑफ में शतक जड़ने वाले पहले युवा खिलाड़ी बन गए हैं. उनकी उम्र करीब 24 साल है.
Image
Caption
गिल से पहले IPL के एक सीजन में सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और राजस्थान रॉयल्स के ओपनर जोस बटलर (Jos Buttler) के नाम है. विराट कोहली ने 2016 में 4 शतक और बटलर ने 2022 में 4 शतक लगाए थे.
Image
Caption
इस शतक के साथ ही शुभमन गिल ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हो गए हैं. उन्होंने 16 मैचों में 60.79 की औसत के साथ 851 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनका स्ट्राइक रेट 156.43 रहा है. गिल के बाद फाफ डुप्लेसी (Faf du Plessis) हैं. जिन्होंने 14 मैचों में 56.15 की औसत से 730 रन बनाए हैं.
Short Title
कुछ ऐसी थी शुभमन गिल की पारी, तस्वीरों में कैसे बनाए ताबड़तोड़ 129 रन