टीम इंडिया के सेमीफाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान के जो पूर्व खिलाड़ी मौज ले रहे थे. उन्हें अब पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप हारने पर बहुत मिर्ची लग रही है. भारतीय टीम पर तंज कसने वाले इन खिलाड़ियों से जब पाकिस्तान की हार पर बात की जा रही है तो इन्हें तहजीब याद आ रही है. जिस तरह शोएब अख्तर ने भारत की हार पर मजे लिए थे. ठीक वैसे ही मोहम्मद शमी ने भी अख्तर के लिए एक ट्वीट किया. जिसके बाद से शोएब अख्तर बुरी तरह बौखला गए और अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी शमी को समझाने निकल पड़े हैं.
Slide Photos
Image
Caption
शोएब अख्तर ने पाकिस्तान की हार पर दिल टूटने वाली एक इमोजी ट्वीट की थी, जिसपर मोहम्मद शमी ने लिखा था, 'सॉरी ब्रदर. ये कर्मा है.'शमी का ये रिप्लाई शोएब को पसंद नहीं आया और उन्होंने इस पर लोकप्रिय भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले का एक बयान शेयर कर शमी को बताने की कोशिश करी कि सेंसिबल ट्वीट क्या होता है.
Image
Caption
शमी की ओर से तो और कोई जवाब नहीं आया, लेकिन शोएब अख्तर का साथ देने के लिए इसके बाद शाहि अफरीदी भी कूद पड़े. अफरीदी, शोएब अख्तर द्वारा कही बातें भूल गए और शमी को ही ज्ञान देने लगे. उन्होंने शमी के कर्मा वाले ट्वीट को लेकर कहा कि खिलाड़ियों को कुछ भी कहने से पहले थोड़ी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. क्योंकि हम रोल मॉडल हैं और भारत-पाकिस्तान के बीच कैसे रिश्ते हैं इसका भी ख्याल रखना चाहिए.
Image
Caption
अफरीदी ने कहा, 'हम लोग जो क्रिकेटर्स हैं, हम रोल मॉडल्स हैं. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि ये सब खत्म होना चाहिए. हम एक दूसरे के पड़ोसी हैं. ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए जिससे लोगों के बीच नफरच फैले. अगर हम ही ऐसा करेंगे तो आम आदमी से हम क्या उम्मीद रखेंगे.'
Image
Caption
अफरीदी ने भारत के साथ क्रिकेट होने की बात का भी समर्थन किया और कहा कि स्पोर्ट्स से हमारे रिलेशनशिप बेहतर होंगे. इनके साथ (भारत) हम खेलना चाहते हैं, पाकिस्तान में देखना चाहते हैं. अगर आप रिटॉयर्ड प्लेयर हो, तब भी नहीं करना चाहिए. पर आप तो करेंट टीम से खेल रहे हो, ऐसे में इन सब चीजों को नजरअंदाज करो.
Image
Caption
शमी का कर्मा वाला रिप्लाई सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया है और इसपर लोगों ने शोएब अख्तर और पाकिस्तान टीम की काफी क्लास लगाई है. यही वजह है कि अफरीदी को भी इस मामले पर अपनी बात रखनी पड़ी और अपने पूर्व साथी के बचाव में उतरना पड़ा.