सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी में सब कुछ ठीक नहीं चलने की खबरें आ रही हैं. एक पाकिस्तानी मीडिया ने तो ऐसा दावा किया है कि कपल दुबई में अब साथ नहीं रह रहे हैं. बताया जा रहा है कि शोएब मलिक अब ज्यादातर पाकिस्तान में रहते हैं जबकि सानिया दुबई और भारत में अपना वक्त बिताती हैं. कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें उन्होंने लिखा था कि टूटे दिल कहां जाते हैं. तस्वीरों में देखें दोनों की शादी से अब तक की कहानी.
Slide Photos
Image
Caption
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की शादी 2010 में हुई थी. उस वक्त भी यह शादी काफी चर्चा में थी क्योंकि शोएब पर अपनी पूर्व पत्नी आयशा को तलाक दिए बिना शादी के आरोप लग रहे थे. हालांकि विवादों के बाद भी कपल ने साल 2010 में हैदराबाद में शादी की थी. शादी के बाद से दोनों ज्यादातर दुबई में रहते हैं.
Image
Caption
पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक अब साथ नहीं रहते हैं. पाक मीडिया रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा जा रहा है कि शोएब मलिक ने दुबई वाला घर छोड़ दिया है और ज्यादातर वक्त वह पाकिस्तान के सियालकोट और कराची में बिता रहे हैं.
Image
Caption
कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने दुबई में धूमधाम से अपने बेटे का बर्थडे मनाया था. शोएब मलिक ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की थीं लेकिन सानिया ने ये तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर नहीं की थीं. उस दौरान से ही दोनों के बीच खटपट की खबरें आ रही हैं.
Image
Caption
सानिया और शोएब के रिश्ते में दरार की बात यूं ही नहीं कही जा रही है. कुछ दिन पहले टेनिस स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें लिखा था टूटे दिल कहां जाते हैं. उन्होंने बेटे इजहान के साथ भी एक तस्वीर शेयर कर लिखा था कि मेरे सबसे मुश्किल दिनों में ले जाने वाले पल. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट भी दिल का हाल बता रहे हैं.
Image
Caption
पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा को धोखा दिया है. पाक मीडिया रिपोर्ट् की मानें तो एक शो की शूटिंग के दौरान पूर्व क्रिकेटर की नजदीकी एक पाकिस्तानी टीवी एक्ट्रेस के साथ काफी बढ़ गई हैं. इन खबरों के सामने आने के बाद से सानिया और शोएब के रिश्ते में दूरियां बढ़ गई हैं.
Image
Caption
सानिया और शोएब के रिश्ते में दरार की बातों के पीछे एक के बाद एक कई घटनाएं हैं. शोएब मलिक ने पाकिस्तानी टीवी शो में कहा था कि उन्हें सानिया के टेनिस एकेडमी के बारे में कुछ नहीं पता है क्योंकि वह वहां ज्यादा नहीं जाते हैं.
Image
Caption
पिछले कुछ वक्त से सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम पर शोएब मलिक के साथ तस्वीरें शेयर करना लगभग बंद कर दिया है. ज्यादातर वह अपनी ही तस्वीरें शेयर करती हैं या फिर बेटे के साथ मस्ती के पलों की फोटोज और स्टोरी शेयर करती हैं.
Image
Caption
अब तक इस पूरे मसले पर न तो सानिया ने और न ही शोएब ने कोई प्रतिक्रिया दी है. दोनों की ओर से मीडिया के लिए कोई बयान नहीं जारी किया गया है. कुछ साल पहले भी दोनों के अलग होने की खबरें आई थीं उस वक्त भी सानिया ने सोशल मीडिया पोस्ट कर अटकलों पर विराम लगाया था.