साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच हुए रोमांचक टेस्ट मैच में तेंबा बावुमा की टीम ने 87 रनों से जीत दर्ज की है. यह टेस्ट मैच काफी रोमांचक रहा और वेस्टइंडीज की टीम ने भी अपने खेल से प्रभावित किया है. इस मैच में कैरेबियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोशुआ लिटिल ने ऐसा कीर्तिमान रचा है जिसे धोनी और एडम गिलक्रिस्ट जैसे सितारे भी नहीं कर पाए. जानें क्या है यह रिकॉर्ड.
Slide Photos
Image
Caption
जोशुआ ने जो कारनामा किया है उसे टेस्ट क्रिकेट में आज तक सिर्फ 5 ही खिलाड़ी कर पाए हैं. बीते 44 सालों में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने यह कीर्तिमान रचा है. दिलचस्प बात यह है कि विश्व क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट और महेंद्र सिंह धोनी जैसे सितारे भी इसकी बराबरी नहीं कर सके हैं.
Image
Caption
जोशुआ ने एक ही इनिंग में विकेट के पीछे 7 शिकार बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले वह पांचवे 5वें खिलाड़ी है. साथ ही, बता दें कि 23 साल बाद यह कीर्तिमान किसी खिलाड़ी ने छुआ है. इससे पहले आखिरी बार ऐसा करने वाले खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के ही विकेटकीपर रीडले जैकब्स थे. उन्होंने साल 2000 में यह रिकॉर्ड बनाया था.
Image
Caption
विकेटकीपिंग में रिकॉर्ड्स की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी के नाम कई रिकॉर्ड हैं. हालांकि अपने दशक भर लंबे टेस्ट करियर में वह कभी एक इनिंग में विकेट के पीछे 7 शिकार करने में कामयाब नहीं हो पाए थे.
Image
Caption
मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने यह मुकाबला 87 रनों से जीत लिया है. मेजबान टीम ने पहली पारी में 342 और दूसरी पारीमें 116 रन बनाए थे. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 211 रन ही बना सकी और दूसरी पारी में 159 रनों पर पूरी टीम ढेर हो गई.
Image
Caption
पहले टेस्ट में पहली पारी में 117 और दूसरी पारी में 47 रनों की पारी खेलने वाले एडन मार्करम को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला है. जीत के बाद मार्करम ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी खिलाड़ी के लिए रोमांचक अनुभव होता है. वह अपनी पारी और टीम की जीत से संतुष्ट हैं.