RCB vs GT: आज यानी 2 अप्रैल को आईपीएल के 18वें सीजन का 14वां मुकाबला बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्डेडियम में खेला गया. इस मैच में गुजरात ने आरसीबी को हराकर 8 विकेट से जीत दर्ज कर ली है. आइए जानते हैं कि वो 5 कारण जिनकी वजह से अपने घर में ही हार गई आरसीबी.
Slide Photos
Image
Caption
पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम बल्लेबाज़ी में काफी कमजोर दिखाई दी. टीम ने विराट कोहली, देवदत्त पाडीकल और फिलिफ शॉल्ट जैसे बड़े विकेट पावर प्ले में ही खो दिए. इसके बाद लाइम लिविंगस्टन ने थोड़ा स्कोर बोर्ड बढ़ाया लेकिन फिर एक के बाद एक विकेट गिरते गए.
Image
Caption
लगातार दो मैच जीतकर आई टीम आरसीबी पहले बैटिंग करने तो जरूर उतरी लेकिन पूरी इनिंग के दौरान कोई भी बड़ी साझेदारी बनाने में नाकाम रही. जिसके चलते टीम केवल 169 रनों का ही स्कोर खड़ा कर पाई.
Image
Caption
इस मैच में आरसीबी की बैटिंग तो फ्लॉफ रही ही है वहीं बॉलर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. Josh Hazlewood और Bhuvneshwar Kumar ही पूरी इनिंग में एक-एक विकेट निकाल पाए. बाकी सबसे ज्यादा रनों की बात करें तो Josh Hazlewood ने ही अपने 3.5 ओवर में खाए हैं.
Image
Caption
आरसीबी के लिए पहले बैटिंग करना नुकसानदायक रहा. पहली पारी में पिच ज़्यादा स्लो रही, जबकि दूसरी पारी में ओस आई, जिसके चलते गेंदबाजों को गेंद ग्रिप करने में मुश्किल हुई और गुजरात के बल्लेबाजों के लिए हल्की सी आसानी हो गई.
Image
Caption
दरअसल आरसीबी की तरफ से इस मैच की शुरूआत ही निराशाजनक रही थी. शुरूआत में ही आरसीबी विकोटों को नहीं संभाल पाई और पतझड़ की तरफ एक के बाद एक विकेट गिरते गए. बाद में बॉलर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. अब आरसीबी का अगल मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ 7 अप्रैल को है.