सऊदी अरब के अल नस्र क्लब से करार होने के बाद से रोनाल्डो अपने परिवार के साथ अब रियाद में रह रहे हैं. कट्टर इस्लामिक देश ने फुटबॉलर के लिए अपने सख्त कानूनों में से छूट दी है और उन्हें लिव इन में रहने की अनुमति दी गई है. ऐसा लग रहा है कि सेलिब्रिटी कपल भी अपने व्यवहार और लुक्स से देशवासियों का दिल जीतना चाहते हैं. अक्सर अपनी हॉटनेस और बिकिनी तस्वीरों के लिए चर्चा में रहने वाली जॉर्जिना सऊदी में बिल्कुल अलग लुक में नजर आ रही हैं.
Slide Photos
Image
Caption
सऊदी अरब में क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जॉर्जिना के नए अंदाज ने सबका ध्यान खींचा. वह वेल्वेट गाउन में सिर ढंके नजर आईं. उनके इस ग्लैम लुक की भी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हो रही है.
Image
Caption
जॉर्जिना ने सिर पर स्कार्फ भले ही रखा था लेकिन उनका लुक काफी ग्लैमरस था. वेल्वेट की हाई स्लिट ड्रेस के साथ उन्होंने डायमंड की ज्वेलरी अपनी थी और न्यूड मेकअप से अपने लुक को कंप्लीट किया था. बता दें कि सऊदी अरब में महिलाओं पर कई तरह की पाबंदियां लागू है और उन्हें अंग प्रदर्शन करने वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है.
Image
Caption
सऊदी अरब के क्लब अल नस्र के साथ करार के बाद से रोनाल्डो अपने परिवार के साथ रियाद में शिफ्ट हो गए हैं. स्टार फुटबॉलर के सम्मान में क्लब की ओर से रियाद में आयोजन किया गया था जिसमें वह पूरे परिवार के साथ शामिल हुए थे. यहां भी उनकी गर्लफ्रेंड के लुक ने सबका ध्यान खींचा था. जॉर्जिना ने इस कार्यक्रम मे ंसिर तो नहीं ढका था लेकिन वह पूरे कपड़ों में थीं और उन्होंने जींस के साथ पूरी बाजू की शर्ग कैरी किया था.
Image
Caption
रोनाल्डो को सऊदी अरब में देखने के लिए लोग क्रेजी हैं. उनके लिए आयोजित कार्क्रम में भी भारी भीड़ जमा हो गई थी. रोनाल्डो ने अल नस्र के साथ 2025 तक के लिए करार किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस करार के लिए उन्हें 200 मिलियन यूरो (17.5 अरब) से ज्यादा की रकम मिल रही है.
Image
Caption
आम तौर पर रोनाल्डो की मॉडल गर्लफ्रेंड अपने हॉट और ग्लैमरस लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं. इंस्टाग्राम पर वह अक्सर ही अपनी बिकिनी फोटोज और परिवार के साथ वेकेशन की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
Image
Caption
क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी गर्लफ्रेंड 5 बच्चों की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं. कपल के 3 बच्चे सैरोगेसी के जरिए हुए हैं. सऊदी अरब में रोनाल्डो अपने पांचों बच्चों और स्टाफ के साथ एक आलीशान पैलेस में रह रहे हैं.