रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2022) का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. फिर टीम इंडिया के सितारे कैसे इस दिन को मनाने से पीछे हट सकते हैं. कुछ खिलाड़ी तो अपनी कामयाबी का पूरा श्रेय बहनों को ही देते हैं. सोशल मीडिया पर भी स्टार्स राखी की बधाई दे रहे हैं. रक्षाबंधन के मौके पर जानिए आपके फेवरेट स्टार्स का उनकी बहनों से कितना प्यारा रिश्ता है.
Slide Photos
Image
Caption
सचिन तेंदुलकर की एक बड़ी बहन हैं बबीता और मास्टर ब्लास्टर उनसे काफी प्यार करते हैं. सचिन ने अपनी फेयरवेल स्पीच में भी अपनी बहन का जिक्र किया था और बताया था कि उन्हें पहला बैट गिफ्ट में उनकी बहन ने ही दिया था. सचिन ने कुछ साल पहले सोशल मीडिया पर राखी के मौके पर यह तस्वीर शेयर की थी.
Image
Caption
पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बहन का उनकी जिंदगी में कितना अहम योगदान है यह तो उन पर बनी फिल्म में भी दिखाया गया था. धोनी अपनी बड़ी बहन से बहुत क्लोज हैं. धोनी प्राइवेट पर्सन हैं और उनके परिवार की ज्यादा तस्वीरें नहीं आती हैं लेकिन धोनी अपनी कामयाबी में बहन को बहुत बड़ा श्रेय देते हैं.
Image
Caption
हरभजन सिंह की 5 बहनें हैं और वह अपनी सभी बहनों से बहुत प्यार करते हैं. भज्जी के पिता की मौत के बाद उन्हें उनकी बहनों ने ही संभाला था. एक इंटरव्यू में दिग्गज स्पिनर ने कहा भी था कि अगर उनकी बहनों ने उनका उत्साह नहीं बढ़ाया होता तो शायद वह ट्रक ड्राइवर की जिंदगी बिता रहे होते.
Image
Caption
विराट कोहली जब 18 साल के थे तभी उनके पिता का निधन हो गया था. कोहली ने खुद माना है कि उस वक्त उनकी बड़ी बहन भावना कोहली ने उन्हें संभलने में बहुत मदद की थी. कोहली अपनी दीदी से काफी क्लोज हैं और ट्विटर पर भी उन्होंने कई बार राखी और बर्थडे पर अपनी दीदी को विश किया है.
Image
Caption
तूफानी ऑलराउंडर युवराज सिंह के बारे में कम ही लोगों को पता है कि वह रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को अपनी बहन मानते हैं. युवराज की शादी में भी रितिका ने बहनों वाली कई रस्में की थीं. राखी हो या कोई और मौका युवी अपनी लाडली बहन को गिफ्ट देना नहीं भूलते हैं.
Image
Caption
ऋषभ पंत सिर्फ 19 साल के थे जब उनके पिता का देहांत हो गया था. टीम इंडिया का स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज बनने से लेकर आईपीएल में शानदार प्रदर्शन तक उनकी बहन साक्षी पंत ने हमेशा उनका बहुत साथ दिया है. साक्षी को कई बार आईपीएल मैच के दौरान पंत को चीयर करते भी देखा गया है.
Image
Caption
सुरेश रैना अपने बड़े भाई और बहन दोनों से ही बहुत क्लोज हैं. रैना अपनी बहन को पार्टनर इन क्राइम बुलाते हैं. खुद रैना ने बताया है कि उनकी बहन बचपन में अक्सर उन्हें घरवालों की डांट से बचाती थी. राखी के मौके पर पिछले साल यह तस्वीर उन्होंने शेयर की थी.