अच्छा खेल दिखाने के लिए खिलाड़ियों को अक्सर तरह-तरह के ऑफर्स मिलते हैं, लेकिन फुटबॉल स्टार अलेक्जेंडर कोकोरिन को जिस तरह का ऑफर मिला है. ऐसे किसी ऑफर के बारे में पहले आपने शायद ही कभी सुना या पढ़ा होगा. रूस के फुटबॉलर कोकोरिन की अच्छी खासी फैन फॉलोविंग है और उन्हें एक पॉर्न स्टार की ओर से हैरान कर देने वाला ऑफर मिला.
Slide Photos
Image
Caption
फुटबॉलर कोकोरिन को पॉर्न स्टार एलिना येरेमेनको (ऑनस्क्रीन नाम Alina Henessy) से ऑफर मिला है. एलिना ने कहा है कि अगर कोकोरिन पांच गोल मार देते हैं तो वो उन्हें 16 घंटे का सेक्स सेशन देंगी.
Image
Caption
Alina Henessy ने हाल ही में शूट किए गए एक इंटरव्यू में इस ऑफर के बारे में खुलासा किया और बताया कि उन्होंने 2015 में कोकोरिन को ऐसा ऑफर दिया था. उन्होंने कहा, 'अगर कोकोरिन रशियन सुपर लीग मैच में पांच गोल मार देते तो वो उन्हें 16 घंटे का सेक्स सेशन देती.
Image
Caption
एलिना का ये इंटरव्यू देखते ही देखते काफी सुर्खियां बटौर रहा है. इंटरव्यू में एलिना से रूसी फुटबॉलर को लेकर सवाल पूछा गया कि वो उन्हें 10 में से कितने प्वाइंट देंगी. तो इस पर उन्होंने कहा कि कोकोरिन मुझे बहुत पसंद हैं और मैं उन्हें 10 में से 10 प्वाइंट दूंगी. एलिना से इंटरव्यू में फुटबॉलर की खराब फॉर्म को लेकर भी सवाल किया गया था और इसी दौरान सेक्स ऑफर वाली बात भी निकलकर सामने आई थी.
Image
Caption
एलिना ने कहा था कि अगर कोकोरिन ने चैंपियनशिप के खत्म होने से पहले पांच गोल मार देंगे तो मैं उन्हें थैंक यू कहने के लिए 16 घंटे का सेक्स मेराथन दूंगी.
Image
Caption
हालांकि फुटबॉलर अलेक्जेंडर कोकोरिन ने पॉर्न स्टार के इस ऑफर के बारे में कोई भी बात नहीं की और तो और इस ऑफर के बाद उनकी फॉर्म भी खराब हो गई थी. कोकोरिन के लिए वो सीजन बिलकुल अच्छा नहीं रहा था. 39 मैच में वो सिर्फ 10 गोल कर पाए और एक ही बार उनका सिक्का चल सका.