न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और हैरी ब्रुक के प्रदर्शन की हर ओर चर्चा हो रही है. इंग्लिश टीम के सुपरस्टार खिलाड़ी का आज यानी 23 फरवरी को बर्थडे है. इस तस्वीर वाले बच्चे को देखकर शायद आप हैरान हो जाएं कि यह कौन सा खिलाड़ी है. चलिए हम आपको एक हिंट देते हैं कि इस खिलाड़ी की फॉर्म इन दिनों शानदार है और यही खिलाड़ी आज अपना जन्मदिन भी मना रहा है.
Slide Photos
Image
Caption
अगर तस्वीर से आप इस बच्चे को नहीं पहचान पा रहे हैं तो हमारे पास एक और हिंट है कि इस खिलाड़ी का आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से खास कनेक्शन है.
Image
Caption
सनराइजर्स हैदराबाद से लंबे समय तक केन विलियमसन भी जुड़े रहे हैं लेकिन अगर आप सोच रहे थे कि यह उनकी तस्वीर है तो गलत सोच रहे हैं. यह तस्वीर इंग्लैंड की टीम के एक खिलाड़ी की है.
Image
Caption
चलिए हम आपको एक और हिंट देते हैं कि यह खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए इन दिनों सबसे बड़ा मैच विनर है. यही वजह है कि आईपीएल में सबसे महंगे बिकने वाले नामों में से एक नाम इनका भी रहा है.
Image
Caption
यह बच्चा कोई और नहीं बल्कि इंग्लिश टीम का विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रुक है. ब्रुक पिछले वक्त से बेहतरीन फॉर्म में हैं और पाकिस्तान को क्लीन स्वीप कर हराने में उनकी बड़ी भूमिका थी.
Image
Caption
अगर बात मौजूदा सीरीज की करें तो ब्रुक ने इस टेस्ट की दोनों ही पारियों में अर्धशतक जड़ा है. हालांकि वह इनिंग को शतक में नहीं बदल पाए लेकिन खास बात यह है कि टेस्ट क्रिकेट में भी उनका स्ट्राइक रेट से 100 से ऊपर का ही रहा है.
Image
Caption
हैरी ब्रुक इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं. पिछली 7 पारियों में उनका सबसे छोटा स्कोर 53 का रहा है. पिछली सात इनिंग की बात की जाए तो उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं. उनका पिछली 7 पारियों का स्कोर 53(116), 87(65), 9(21), 108(149), 111(150), 89(81) & 54(41) रहा है.