आईपीएल 2025 को शुरू होने में अब केवल 6 दिनों का ही समय रह गया है. लीग का पहला मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के 18वें सीजन से पहले आज हम आपको ऐसे 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहा है, जो आगामी सीजन में विपक्षी टीमों के लिए खतरनाक साबित होंगे. आइए जानते हैं कि एमएस धोनी के अलावा लिस्ट में कौनसे विकेटकीपर लिस्ट में शामिल हैं.
Slide Photos
Image
Caption
चेन्नई सुपर किंग्स के एमएस धोनी आखिरी के ओवरों में बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आते हैं और उनके आते ही गेंदबाज भी सहम जाता है. क्योंकि धोनी आखिरी ओवरों में खूब चौकों-छक्कों की बारिश करते हैं. इस बार भी ऐसा देखा जा सकता है और धोनी आखिरी में आकर विस्फोटक बल्लेबाजी कर सकते हैं.
Image
Caption
केएल राहुल इस बार दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. दिल्ली ने उन्हें नीलामी में 14 करोड़ रुपये का खरीदा है. हालांकि राहुल ने दिल्ली की कमान लेने से मना कर दिया और अक्षर पटेल अब कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में राहुल के ऊपर कप्तानी का प्रेशर नहीं रहेगा और वो इस मौके पर खतरनाक साबित हो सकते हैं.
Image
Caption
ऋषभ पंत को नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी पंत बन गए हैं. हालांकि वो टीम की कप्तानी भी करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में पंत के बल्ले से खूब चौके छक्के निकल सकते हैं.
Image
Caption
जोस बटलर को आईपीएल 2025 के लिए गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. इससे पहले वो राजस्थान के लिए कई बार विस्फोटक बल्लेबाजी कर चुके हैं. ऐसे में गुजरात के लिए अब वो ये कारनामा करते हुए नजर आएंगे.
Image
Caption
हेनरिक क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन किया था. पिछले सीजन क्लासेन ने दमदार प्रदर्शन किया और कई बार टीम को जीत दिलाई. क्लासेन निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं. इस बार भी ऐसा देखने को मिल सकता है.
Image
Caption
संजू सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने रिटेन किया था और वो टीम के कप्तान भी हैं. संजू सैमसन आईपीएल में काफी दमदार प्रदर्शन करते हैं. सैमसन विपक्षी गेंदबाजों की खूब धुनाई करते हैं. इस बार भी वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.