टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. सभी टीमें ऑस्ट्रेलिया में पहुंच चुकी हैं और अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. टी20 वर्ल्ड को वैसे तो बल्लेबाजों का फॉर्मेट माना जाता है, लेकिन इस फॉर्मेट में कुछ गेंदबाज ऐसे रहे हैं जिन्होंने मैदान पर राज करने वाले बल्लेबाजों के भी छक्के छुड़ाए हैं. आइए जानते हैं किस वर्ल्ड कप में कौनसे गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट...
Slide Photos
Image
Caption
2007 में खेले गए पहले टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज उमर गुल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 13 विकेट चटकाए थे. साथ ही गुल का इकोनॉमी रेट भी सिर्फ 5.60 का रहा था.
Image
Caption
2007 के बाद 2009 का टी20 वर्ल्ड कप भी उमर गुल के ही नाम रहा था. इस वर्ल्ड कप में भी उन्होंने 12.15 की औसत से 13 विकेट लिए थे और 6.44 की शानदार इकोनॉमी रेट से रन दिए थे. गुल के आलावा श्रीलंका के अजंता मेंडिस, लसिथ मलिंगा और पाकिस्तान के सईद अजमल ने भी बेहतरीन गेंदबाजी कराई थी. तीनों गेंदबाजों ने 12-12 विकेट लिए थे.
Image
Caption
2010 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज डर्क नेनिस सबसे आगे रहे थे. नेनिस ने 14 विकेट लिए थे. नेनिस ने पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत के खिलाफ हुए मैचों में तीन-तीन विकेट लिए थे. हालांकि फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी झोली में एक भी विकेट नहीं आया था और ऑस्ट्रेलिया फाइनल हार भी गई थी.
Image
Caption
मिस्ट्री स्पिनर के नाम से पहचाने जाने वाले श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज अजंता मेंडिस ने 2012 के टी20 वर्ल्ड कप में कोहराम मचा दिया था. उन्होंने इस टी20 वर्ल्ड कप में 15 विकेट लिए थे.
Image
Caption
साउथ अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर और नीदरलैंड्स के बॉलर एहसान मलिक ने 2014 के वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 12-12 विकेट लिए थे.
Image
Caption
2016 के वर्ल्ड कप में भी स्पिन गेंदबाजों का ही बोलबाला रहा. इस बार अफगानिस्तान के स्पिनर्स ने बल्लेबाजों की नाक में दम कर के रखा था. अफगानिस्तान टीम के कप्तान रह चुके मोहम्मद नबी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 12 और राशिद खान ने 11 विकेट लिए थे.
Image
Caption
2007 से 2021 तक देखा जाए तो टी20 वर्ल्ड कप में तेज गेंदबाजों से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. 2021 वर्ल्ड कप में ही एक स्पिन गेंदबाज ने ही सबसे ज्यादा विकेट लिए और अब तक हुए वर्ल्ड कप टूर्नामेंट्स में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया. रिकॉर्ड बनाने वाले इस गेंदबाज का नाम वानिंदु हसरंगा है, जिसने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप में अब तक के सबसे ज्यादा 16 विकेट लिए थे.