डीएनए हिंदी:Commonwealth Games की स्वर्ण पदक विजेता, दो बार की ओलंपियन और कई दूसरी उपलब्धियां हासिल करने वाली मनिका बत्रा भारतीय टेबल टेनिस की असली स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं. ये कहना गलती नहीं होगा कि अगर भारत में टेबल टेनिस का नाम लिया जाए, तो उससे जुड़ा पहला नाम मनिका बत्रा का ही आता है. हालांकि उनसे पहले भी कई खिलाड़ियों ने टेबल टेनिस में भारत का नाम रौशन किया है लेकिन मनिका ग्लैमरस लुक और खेलने के अंदाज की बदौलत वो भारत की स्टार खिलाड़ी बन गईं.
Slide Photos
Image
Caption
6.1 फीट की हाइट वाली मनिका दुनिया की 41वीं रैंक की खिलाड़ी हैं. मनिका को राष्ट्रमंडल खेलों में महिला टीम इवेंट में भाग ले रही है. उनका पहला मुक़ाबला 29 जुलाई को हुआ था, जहां उन्होंने फिजी की पैडलर को मात दी.
Image
Caption
बत्रा की कोशिश बर्मिंघम में स्वर्ण पदक जीतने पर होगी. ये उम्मीद मनिका से इसलिए हैं क्योंं कि वो पहले भी ये कारनामा कर चुकी हैं. Tokyo 2020 मेंमनिका बत्रा ओलंपिक के सिंगल्स राउंड ऑफ 32 में जगह बनाने वाली भारत की पहली महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं.
Image
Caption
मनिका ने साल 2018 गोल्ड कोस्ट में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने कुल चार पदक जीते, जिनमें से दो स्वर्ण पदक शमिल थे. राष्ट्रमंडल खेलों का वह साल उनके करियर का अब तक का सबसे सफल साल रहा है. 2022 में भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है.
Image
Caption
रियो 2016 में अपना ओलंपिक डेब्यू करने से पहले मनिका बत्रा ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीते थे. मनिका ने भाई-बहनों के साथ कम उम्र से ही इस खेल को खेलना शुरू कर दिया था.दिल्ली में जन्मी बत्रा ने टेबल टेनिस पर ध्यान केंद्रित करने के लिए मॉडलिंग के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया था.
Image
Caption
मनिका बत्रा चाहती हैं कि जिस तरह पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने भारत में बैडमिंटन के लिए किया है, वही काम वो टेबल टेनिस में करना चाहती हैं. मनिका टेबल टेनिस में भारत की सबसे बड़ी खिलाड़ी बनना चाहती हैं.
Image
Caption
मनिका इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं, जो ओलंपिक टेबल टेनिस के मुक़ाबले में तीसरे राउंड तक पहुंची हैं. उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के दौरान ये उपलब्धि हासिल की थी.
Image
Caption
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 2018 कॉमनवेल्थ खेलों में मनिका बत्रा ने महिला सिंगल्स का गोल्ड, महिला डबल्स का सिल्वर, महिला टीम इवेंट का गोल्ड और मिक्स्ड डबल्स का कांस्य पदक जीता था.
Image
Caption
साल 2020 में मनिका बत्रा को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था, जो भारतीय खेल का सबसे बड़ा सम्मान है. इससे पहले साल 2018 में शानदार प्रदर्शन के लिए मनिका को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है.