आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर सभी की नजरे होगी. आज आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों को बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मैच में गदर काट सकते हैं. इस लिस्ट में कई दिग्गज खिलाड़ी मौजूद हैं. एलएसजी-एमआई के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हो सकता है. आइए जानते हैं कि वो 5 खिलाड़ी कौनसे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
लखनऊ सुपर जायंट्स के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन पर सभी फैंस की नजरे होंगी. क्योंकि पिछले तीनों मैच में पूरन ने काफी विस्फोटक बल्लेबाजी की और टीम को एक मैच में अकेल दमकर जीत भी दिलाई. उन्होंने पिछले मैच में 30 गेंदों में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं मुंबई के खिलाफ भी फैन पूरन का विस्फोटक अंदाज देख सकते हैं.
Image
Caption
मुंबई के सूर्यकुमार यादव ने पिछले मैच में काफी अच्छा खेला था. ऐसे में वो लखनऊ के खिलाफ भी विस्फोटक पारी खेल सकते हैं. हालांकि आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में सूर्या ने एमआई की कप्तानी की थी और टीम ने हार का सामना किया था. ऐसे में वो अब अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
Image
Caption
मुंबई इंडियंस के रोहित शर्मा इस समय बेहद खराब फॉर्म में है. पिछले तीन मैचों में उनका बल्ला काफी शांत रहा है. लेकिन लखनऊ के खिलाफ उनका बल्ला आग उगल सकता है. फैंस भी रोहित के फॉर्म में आने का इंतजार कर रहे हैं. फैंस को उम्मीद है कि वो एलएसजी के खिलाफ फॉर्म में वापसी कर लेंगे.
Image
Caption
एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत का भी फॉर्म काफी खराब है. पिछले तीन मैचों में वो रन नहीं बना सके. सीजन के पहले ही मैच में वो खाता भी नहीं खोल सके थे. ऐसे में आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी से फैंस को वापसी की उम्मीद है. मुंबई के खिलाफ पंत का बल्ला चल सकता है.
Image
Caption
मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट इस सीजन अब तक असरदार साबित नहीं हुए हैं. हालांकि बोल्ट पावरप्ले में काफी घातक गेंदबाजी करते हैं और इस बार वो नहीं दिखा है. ऐसे में लखनऊ के खिलाफ वो खतरनाक साबित हो सकते हैं. फैंस को उनसे पहले ओवर में विकेट की उम्मीद होगी.