आईपीएल में शनिवार को मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच मुकाबला है. यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच बनाने के लिए भी लाल मिट्टी का ही इस्तेमाल किया गया है. माना जा रहा है कि पिच पर बल्लेबाजों को मुश्किल होगी और तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है.
Slide Photos
Image
Caption
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी में धार है. पिछले मैच में ईशान किशन ने तूफानी पारी खेलकर दिखा दिया है कि वह लय में हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने भी छोटी लेकिन आक्रामक पारी खेली थी. तिलक वर्मा और टिम डेविड ने भी अच्छे संकेत दिए थे. मध्यक्रम में धांसू बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की एंट्री हो चुकी है.
Image
Caption
दिल्ली के साथ हुए मुकाबले में मुंबई की मुख्य चिंता उसके गेंदबाज रहे हैं. पिछले मैच में जसप्रीत बुमराह काफी महंगे साबित हुए थे और उन्हें कोई सफलता भी नहीं मिली थी. डेनियल का भी योगदान खास नहीं रहा था. बासिल थंपी और मुरुगन अश्विन किफायती गेंदबाज साबित रहे थे. इस मैच में मुंबई के प्रमुख गेंदबाजों को लय में आना होगा.
Image
Caption
राजस्थान की टीम ने पिछले मैच में अच्छी लय में थी और सनराइजर्स को धूल चटाई थी. टीम के पहले मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी क्रम में कप्तान संजू सैमसन के अलावा जोस बटलर, देवदत्त पाडिक्कल और शिमरॉन हेटमायर धाकड़ फॉर्म में नजर आए थे.
Image
Caption
पिछले मैच में युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा के साथ कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर दी थीं. राजस्थान की बोलिंग की धार के सामने हैदराबाद की टीम ने पावरप्ले में ही जीत की उम्मीद गंवा चुकी थी. अब दूसरे मुकाबले में भी मुंबई के खिलाफ राजस्थान की टीम से इसी तरह के ऑलराउंड प्रदर्शन की उम्मीद होगी.