दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में अब तक कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले से ही टीम लगातार हार के बाद पॉइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर है. अब टीम के 5 खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने की सूचना है. ऐसे में बुधवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में उनके सामने पंजाब किंग्स की चुनौती होगी. दोनों ही टीम में कई पावर हिटर हैं लेकिन देखना है कि दिल्ली किन खिलाड़ियों के साथ उतरती है.
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली ने 5 में से 2 मैच ही जीते हैं जबकि उसके पास शानदार खिलाड़ियों की फौज है. वॉर्नर और शॉ की भूमिका अहम होगी. वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ 38 गेंद में 66 रन बनाए थे. लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद शॉ पिछले मैच में नहीं चल सके थे. उनके अलावा पंत से बड़ी पारी की उम्मीद है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 17 गेंद में 34 रन बनाए थे. मार्श की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर मनदीप सिंह या सरफराज खान उतर सकते हैं.
Image
Caption
दिल्ली के पास डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ और कप्तान ऋषभ पंत जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं. डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ लगातार टीम के लिए रन भी बना रहे हैं. हालांकि, इनकी उपयोगी पारियां टीम के लिए जीत में नहीं बदल रही है. फिर भी इतना तो तय है कि अगर ये तीनों खिलाड़ी चल जाएं तो स्कोरबोर्ड पर रनों का पहाड़ लगा सकते हैं.
Image
Caption
अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर के अलावा तेज गेंदबाज खलील अहमद भी खतरनाक साबित हो चुके हैं. वहीं मुस्ताफिजुर रहमान को बेहतर गेंदबाजी करनी होगी जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 48 रन दिए थे. कहीं न कहीं अब तक दिल्ली की गेंदबाजी पर सवाल हैं. कुलदीप यादव ने कुछ मुकाबलों में विकेट चटकाए हैं लेकिन पंजाब के खिलाफ मैच में उन्हें बड़ी जिम्मेदारी निभानी होगी.
Image
Caption
पंजाब की गेंदबाजी की कमान कैगिसो रबाडा के हाथ में होगी. उनके अलावा वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गेंदबाज हरफनमौला ओडियन स्मिथ को अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करना होगा.
Image
Caption
पंजाब के मध्यक्रम को भी अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलकर रन बनाने होंगे. जितेश शर्मा अच्छे फिनिशर के तौर पर खुद को साबित कर चुके हैं लेकिन लिविंगस्टोन को छोड़कर सनराइजर्स के खिलाफ कोई नहीं चल सका था. लिविंगस्टोन ने 33 गेंद में 60 रन बनाए. पंजाब की राह उतनी आसान नहीं होगी क्योंकि सामना फॉर्म में चल रहे ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव से है जो अब तक 11 विकेट ले चुके हैं. पंजाब के बल्लेबाजों को जिम्मेदारी के साथ खेलना होगा.