डीएनए हिंदी: वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की स्थिति सेलेक्टर्स के साथ-साथ फैंस के बीच चिंता पैदा कर रही है. हार का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है. साथ ही रोहित (Rohit Sharma) लगातार अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आंकड़ों पर नजर डालें तो वनडे मैचों में कप्तान के रूप में रोहित शर्मा के सफर की शानदार शुरुआत हुई थी लेकिन हालिया सीरीज में उनकी स्थिति चिंताजनक है.
Slide Photos
Image
Caption
रोहित शर्मा की कप्तानी के शुरुआती दौर में बैक-टू-बैक बाइलेट्रल सीरीज जीत के साथ जीत का प्रतिशत 80 तक पहुंच गया था. उसके बाद, कप्तान के रूप में रोहित को बाधाओं का सामना करना पड़ा. 2022 के टी-20 विश्व कप में जिस तरह से भारत इंग्लैंड से हार गया, उसने क्रिकेट फैंस को बहुत निराश किया. इससे पहले भी टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी.
Image
Caption
हाल ही में भारतीय टीम न्यूजीलैंड में वनडे सीरीज हार गई और अब बांग्लादेश दौरे पर रोहित शर्मा की टीम को तगड़ा झटका लगा है. बांग्लादेश जहां पिछले एक दशक में केवल तीन बार भारत के खिलाफ जीत हासिल की है. वहीं बांग्लादेश ने भारत को हरा कर एक और सीरीज अपने नाम कर लिया है.
Image
Caption
अगर ऐसा ही हो रहा तो टीम इंडिया और सेलेक्टर्स को संभलने की जरूरत है. 2023 वनडे विश्व कप को देखते हुए जल्द से जल्द टीम में सुधार की जरूरत है. साथ ही वनडे वर्ल्ड कप से पहले हार का सिलसिला कप्तान रोहित शर्मा पर दबाव बढ़ा सकता है.
Image
Caption
कप्तानी में रोहित का नॉन सीरियस अप्रोच: रोहित को इस समय खेल के सबसे चतुर कप्तानों में से एक कहा जाता है. लेकिन दो साल से रोहित अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं. इसकी शुरुआत आईपीएल के दो खराब सीजन से हुई और यह सिलसिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी जारी है. उदाहरण के लिए, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 के टी-20 विश्व कप मैच में, रविचंद्रन अश्विन ने तेज गेंदबाजों के सामने अंतिम ओवर फेंका और उसी टूर्नामेंट में पावरप्ले के दौरान लिटन दास तेज गेंदबाजों पर आक्रमण कर रहे थे.
Image
Caption
मैदान पर हमेशा गुस्सा दिखाते हैं रोहित शर्मा: रोहित ने हाल ही में बांग्लादेश के पहले वनडे में स्पिनरों की मददगार पिच पर वाशिंगटन सुंदर को पांच ओवर ही डालने दिया. ऐसा बताया जा रहा था कि भारतीय कप्तान मैदान पर हमेशा गुस्सा दिखाते हैं. इससे यह साफ जाहिर होता है कि कप्तान मौजूदा टीम और टीम सिलेक्शन से खुश नहीं हैं और अपनी पसंद के प्लेयर को ही टीम में जगह देना चाहते हैं.
Image
Caption
बतौर कप्तान रन बनाने में नाकाम: सलामी बल्लेबाज रोहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दोनों में बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे हैं. इसी के साथ रोहित की भारतीय टी-20 टीम में जगह फिलहाल चर्चा का विषय है. ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि अगर उन्हें इस तरह से रन बनाने में परेशानी होती है तो वनडे टीम में उनकी जगह को लेकर चर्चा होगी.
Short Title
वर्ल्ड कप 2023 से पहले ही जाएगी रोहित शर्मा की कप्तानी?