आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला रविवार 9 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में खेला जाएगा. टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर फाइनल में जगह बनाई है. दोनों ही टीमें एक-एक बार खिताब को अपने नाम कर चुके हैं. इसके अलावा टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच ट्रॉफी शेयर भी हो चुकी है. ऐसे में दोनों ही टीमं जीतने की पूरी कोशिश करने वाली है, जिससे इस मैच का रोमांच काफी बढ़ जाएगा. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे भारत और न्यूजीलैंड के नॉकआउट मुकाबलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखने के पर फैंस की सांसे भी अटक गई थी.
Slide Photos
Image
Caption
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को पहले नॉकआउट ट्रॉफी कहा जाता था. बाद में इस ट्रॉफी का नाम बदला गया था. बता दें कि नॉकआउट ट्रॉफी 2000 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. क्रिस केर्न्स ने 102 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के बदौलत न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया था. तब कीवी की टीम ने पहली और इकमात्र आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की.
Image
Caption
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. बारिश के कारण ये मुकाबला दो दिनों तक खेला गया था. कीवी टीम ने 239 रनों के स्कोर के डिफेंड कर लिया था. न्यूजीलैंड को 18 रनों से जीत मिली थी. वहीं करोड़ों भारतीय फैंस को ब्लैक कैप्स ने दिल तोड़ दिया था.
Image
Caption
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था. इस मैच में कीवी की टीम ने भारत को 8 विकेट से हराया था. इस तरह तीसरी बार न्यूजीलैंड ने नॉकआउट मुकाबलों में भारत को शिकस्त दी थी.
Image
Caption
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस बार टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. पिछले तीन नॉकआउट मुकाबलों में हारने के बाद भारत ने चौथी बार फतह हासिल की. इस मैच में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतकीय पारी खेली थी. वहीं मोहम्मद शमी ने 7 विकेट झटके थे. इस तरह भारत कीवी को 70 रनों से हराने में कामयाब रहा था.
Image
Caption
आपको बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाना है. ये 5वीं बार होगा जब ये दोनों टीमें नॉकआउट मुकाबला खेलेंगी. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौनसी टीम बाजी मारती है और खिताब अपने नाम करती है.