आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को खेला गया था, जिसे टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत लिया है और तीसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा बता दिया है कि वो अभी संन्यास लेने के मूड में नहीं है. हालांकि आज आपको हम रोहित शर्मा के टॉप-5 कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था. रोहित शर्मा, गिल, शॉ, पंत और सैनी के साथ रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे और वहां उनके एक फैंस ने बिल भरा था. तब भारतीय क्रिकेटर्स कोविड-19 नियम का उल्लंघन करते नजर आए थे. हालांकि उस दौरान खिलाड़ियों को रेस्टोरेंट के बाहर खाने की अनुमति दी गई थी और वो सब प्लेयर्स अंदर बैठकर खा रहे थे. तभी भारतीय बोर्ड ने उन सभी पर तुरंत कार्रवाई की थी.
Image
Caption
आपको बता दें कि 2019 वर्ल्ड कप में रोहित एक शानदार फॉर्म में थे. उसके बाद भी विराट ने रोहित को आराम देकर केएल राहुल के खिलाने का फैसला किया. हालांकि राहुल दोनों ही मैच में फ्लॉप रहे, जिससे रोहित खुश नहीं थे. रोहित ने फिर इंस्टाग्राम केएल राहुल की ओवररेटेज बल्लेबाज वाली पोस्ट को लाइक कर दिया था. इसपर काफी विवाद खड़ा हुआ था.
Image
Caption
रोहित शर्मा और अनुष्का शर्मा को लेकर विवाद हो चुकी है. दरअसल, 2018 में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर थी. तभी विराट कोहली के साथ उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा भी वहां मौजूद थी. हालांकि इस दौरे पर रोहित शर्मा नहीं थे. तभी फैंस को विराट की फैमिली दौरे पर ले जाने का तरीका सही नहीं लगा और जमकर ट्रोल करने लगे. तभी रोहित शर्मा ने अनुष्का के खिलाफ एक पोस्ट को लाइक कर दिया था.
Image
Caption
रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन 2019 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच लड़ाई की खबरे थी, जिसे विराट ने खत्म करने की सोची. लेकिन रोहित ने एक ट्विट किया कि मैं अपनी टीम के लिए खेलने नहीं उतरता, मैं अपने देश के लिए खेलने आता हूं. इसको लेकर भी काफी विवाद हुआ था.
Image
Caption
मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार, रोहित शर्मा ने एक बार विराट कोहली को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. रोहित ने सिर्फ विराट को ही नहीं अनु्ष्का शर्मा को भी इंस्टा से अनफॉलो किया था.