इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के बाद अब टीम इंडिया (Team India) की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. टीम को 9 जून से साउथ अफ्रीका (South Africa) खेलनी है, इस सीरीज के बाद भारतीय टीम इंग्लैंड (England) भी जाएगी. इस मुकाबले में एक दिग्गज क्रिकेटर की कमी खलने वाली है.
Slide Photos
Image
Caption
दोनों सीरीज के लिए टीमों का ऐलान भी हो गया है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट में एक ऐसे खिलाड़ी जो जगह नहीं मिली है जो पिछली टेस्ट सीजन में टीम इंडिया की प्लेइंग XI का हिस्सा था. इस खिलाड़ी के न होने की कमी खलने वाली है.
Image
Caption
टीम इंडिया के चयनकर्ताओं ने मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इंडियन टीम में चेतेश्वर पुजारा की वापसी हो गई है लेकिन मयंक अग्रवाल को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
Image
Caption
टीम इंडिया का आखिरी टेस्ट मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ हुआ था. इस सीरीज में मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की थी. वे श्रीलंका के खिलाफ बिल्कुल फ्लॉप रहे. फ्लॉप परफॉर्मेंस का असर इतना बुरा हुआ है कि अब टीम इंडिया में वापसी की राह बेहद मुश्किल हो गई है.
Image
Caption
मयंक अग्रवाल को केएल राहुल के इंजर्ड होने पर श्रीलंका के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम में ओपनिंग करने का मौका मिला था. टेस्ट सीरीज की 3 पारियों में मयंक अग्रवाल ने सिर्फ 19.66 की औसत से 59 रन ही बनाए. बुरे प्रदर्शन की वजह से मयंक अग्रवाल की विदाई तय हो गई.
Image
Caption
केएल राहुल और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी तीनों फॉर्मेट में भारत की पसंदीदा ओपनिंग जोड़ी बन गई है. ऐसे में अब मयंक के लिए वापसी करना मुश्किल रहने वाला है.
Image
Caption
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.