क्रिकेटरों का मॉडल और एक्ट्रेस से अफेयर भारत और पाकिस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में आम है. उस्मान ख्वाजा भी ऐसे ही क्रिकेटर हैं जिनका दिल मॉडल रेचल मैकलेलन पर आया था. रेचल सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में रहती हैं. हालांकि रेचल ने उस्मान से शादी के लिए इस्लाम धर्म भी कबूल किया था. तस्वीरों में जानें दोनों की लव स्टोरी.
Slide Photos
Image
Caption
उस्मान ख्वाजा की पत्नी रेचल मैकलेलन पहले मॉडलिंग भी करती थीं. हालांकि 2016 में उन्होंने ख्वाजा से सगाई के बाद शोबिज छोड़ दिया. अब दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है.
Image
Caption
उस्मान ख्वाजा ने साल 2016 में रेचल से सगाई थी. बाद में दोनों ने साल 2018 में एक प्राइवेट फंक्शन में शादी की थी. शादी के लिए रेचल ने इस्लाम धर्म भी कबूल किया था.
Image
Caption
रेचल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी जिंदगी में उस्मान पहले शख्स थे जो इस्लाम का पालन करते थे. उन्होंने कहा कि इससे पहले तक मुझे इस्लामिक परंपराओं के बारे में कुछ नहीं पता था.
Image
Caption
उस्मान ख्वाजा की पत्नी के धर्म बदलने पर सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हुई थी. इसके जवाब में ख्वाजा ने कहा था कि मैंने कभी रेचल पर धर्म परिवर्तन का दबाव नहीं बनाया था. उसने अपनी मर्जी से ऐसा किया है.
Image
Caption
रेचल ने धर्म परिवर्तन के बारे में कहा कि उस्मान या उनके परिवार की वजह से धर्म बदलने के लिए दबाव नहीं बनाया था. उन्होंने कहा, 'उजी (उस्मान ख्वाजा) के साथ रहते हुए मैंने इस्लाम के बारे में समझा और फिर यह मेरा फैसला था.' रेचल का जन्म कैथलिक ईसाई परिवार में हुआ था.
Image
Caption
रेचल ने कहा कि उनके इस्लाम अपनाने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल किया गया था. उन्होंने कहा कि मैंने ट्रोलिंग और नफरत के सामने हार नहीं मानी थी. मुझे लगता है कि हमारी लव स्टोरी बहुत से लोगों के लिए प्रेरणा है.