India Australia Cricket Diplomacy: अहमदाबाद में दिखी भारत-ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट डिप्लोमेसी, पीएम मोदी-एंथनी अल्बानीज की ऐतिहासिक मुलाकात, देखें तस्वीरें
डीएनए हिंदी: आस्ट्रेलियाई प्रधाननंत्री एंथनी अल्बानीज भारत दौरे पर हैं और इस दौरान उन्होंने अहमदाबाद में जमकर होली खेली थी. आज भारत और आस्ट्रेलिया के बीच कूटनीतिक रिश्ते क्रिकेट की पिच पर भी दिखी. भारत आस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एंथनी अल्बानीज भी मौजूद थे.इस दौरान दोनों ने ही अपने अपने देश के क्रिकेट कप्तान को सम्मानित किया.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल, इस खास मैच के टॉस के लिए एक खास सिक्का बनाया गया था, जिसमें दोनों देशों के क्रिकेट से जुड़ी यादों के 75 वर्षों को दिखाया गया था. टॉस के बाद रवि शास्त्री ने पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भारतीय क्रिकेट से जुड़ी खास यादों के बारे में बताया और उसकी तस्वीरें भी दिखाईं.
दोनों प्रधानमंत्री अपने टीमों के कप्तानों के साथ दिखे. इस दौरान मंच पर पीएम मोदी एंथनी अल्बानीज के साथ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और आस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ भी मौजूद थे. दोनों देश के पीएम ने अपने-अपने खिलाड़ियों से राष्ट्रगान शुरू होने से पहले हाथ भी मिलाया।एंथनी अल्बनीज इस मौके पर काफी उत्साहित दिखे.
Image
Caption
इस दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी यादों के बारे में भी रवि शास्त्री ने दोनों नेताओं को बताया. बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पीएम मोदी को खास आर्टवर्क भेंट की, जिसमें दोनों देशों के 75 साल के क्रिकेट के संबंध दर्शाए गए.
Image
Caption
गौरतलब है कि राष्ट्रगान के बाद दोनों प्रधानमंत्रियों ने एक खास गाड़ी में स्टेडियम का एक चक्कर भी लगाया. इस दौरान स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है और दौरान मैदान खचाखच भरा था और क्रिकेट के मैदान पर पीएम मोदी का नाम गूंज रहा था.
Image
Caption
गौरतलब है कि भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है. भारत के लिए चौथा टेस्ट जीतना काफी जरूरी है. अगर उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो इस टेस्ट को जीतना होगा. बता दें कि अगर टीम इंडिया यह मैच हारती है तो फिर उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रीलंका के हार की दुआ करनी होगी.