भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर किसी ना किसी वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. वो आईपीएल 2025 में एक्शन में नजर आएंगे. आज हम आपको उनके फॉर्महाउस के बारे में बताएंगे.
Slide Photos
Image
Caption
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अक्सर किसी ना किसी चीज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. धोनी के फॉर्महाउस की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. आइए जानें इस लग्जरी फॉर्महाउस की असल कीमत कितनी हैं.
Image
Caption
एम एस धोनी का फॉर्महाउस उनके गृह जनपद रांची में बना हुआ है. जिसका नाम कैप्टन कूल ने कैलाशपति रखा है. खबरें के मुताबकि ये फॉर्महाउस धोनी ने साल 2017 में खरीदा था.
Image
Caption
रिपोर्ट्स के अनुसार महेंद्र सिंह धोनी के फॉर्महाउस का इंटीरियर काफी कमाल का है. कई खबरों में ऐसा दावा किया जाता है कि इस फॉर्महाउस को साक्षी धोनी डिजाइन किया था.
Image
Caption
महेंद्र सिंह धोनी के फॉर्महाउस में कई लग्जरी सुविधा मौजूद है. जिसमें जिम से लेकर स्विमिंग पूल का कई सुविधाएं हैं. धोनी अपना फ्री टाइम इसी फॉर्महाउस पर बिताते हैं.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी का फॉर्महाउस 7 एकड़ में फैला हुआ है. जिसके मौजूद कमरे किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं है.
Image
Caption
एमएस धोनी के फॉर्महाउस का कीमत जानकर फैंस हैरान रह जाएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार कैलाशपति की कीमत 6 से 7 करोड़ के आस- पास हो सकती है.
Image
Caption
महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017 में फॉर्महाउस को खरीदा था. ये उनके पुराने घर से सिर्फ कुछ दूरी में स्थित हैं. जहां वो पहले रहा करते थे.