डीएनए हिंदी: क्रिकेट जितना खुबसूरत खेल है, उनता ही लोकप्रिय भी है. लोकप्रियता ऐसी कि न चाहते हुए भी कई दर्शक मैदान में खिचे चले जाते हैं. कुछ क्रिकेटर्स को दर्शकों की भीड़ में से कोई एक चेहरा पसंद आ गया, तो किसी ने सिर्फ क्रिकेटर के लिए क्रिकेट देखना शुरू कर दिया. रिश्ता आगे बढ़ा, तो प्यार को नाम दे दिया गया. आज हम ऐसे ही अपने पड़ोसी देश के क्रिकेटर्स की बात करेंगे, जिनको प्यार हुआ और उनकी पत्नियां बेहद खुबसूरत हैं.
Slide Photos
Image
Caption
बांग्लादेश के कप्तान शकिब अल हसन (Shakib al Hasan) ने अपनी खुबसूरत पत्नी के लिए एक बड़े बिजनेसमैन के बेटे तक को पिट दिया था. उमे अहमद शिशिर (Umme Ahmed Shishir) शकिब से पहली बार साल 2010 में इंग्लैंड में मिली थी और साल 2012 में उन्होंने 12 दिसंबर को शादी कर ली थी. दोनों के तीन बच्चे हैं.
Image
Caption
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Liton Das) की पत्नी का नाम देवश्री बिस्वास संचिता (Devasri Biswas Sanchita) है. दोनों की शादी साल 2019 में हुई थी. 25 साल के लिटन की पत्नी देवश्री चर्चा में तब आई थीं, जब 2020 में वो रसोई गैस सिलेंडर (Gas Cylinder Explosion)में ब्लास्ट में घायल हो गई थीं. देवाश्री विश्वास संचिता ने बांग्लादेश के शेर-ए-बांग्ला कृषि विश्वविद्यालय से एमबीए किया है और वर्तमान में एक गृहिणी हैं.
Image
Caption
पाकिस्तानी क्रिकेटर वहाब रियाज की पत्नी का नाम ज़ैनब चौधरी है. वहाब रियाज की पत्नी ज़ैनब चौधरी इस समय दुनिया की सबसे हॉट और खूबसूरत लड़कियों में से एक हैं. वहाब रियाज़ की पत्नी ज़ैनब चौधरी का जन्म लाहौर, पंजाब, पाकिस्तान में हुआ था. वे दुनिया में एक बहुत ही खुशहाल परिवार हैं और इनकी 2 बेटियां हैं.
Image
Caption
पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद की तुलना विराट कोहली से की जाती है.वह पाकिस्तान के विराट कोहली हैं क्योंकि उनका चेहरा विराट कोहली से काफी मिलता-जुलता है.पाकिस्तानी खिलाड़ी की पत्नी बेहद खूबसूरत हैं.उनकी पत्नी का नाम सना मुराद है.आपको बता दें कि अहमद शहजाद की शादी 19 सितंबर 2015 को हुई थी.अहमद शहजाद की शादी में कई पाकिस्तानी क्रिकेटर शामिल हुए थे
Image
Caption
पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर और पूर्व कप्तान शोएब मलिक की पत्नी सानिया मिर्जा के बारे में शायद ही कोई होगा, जो नहीं जानता होगा. हैदराबाद की रहने वाली सानिया मिर्जा की शादी 2010 में शोएब मलिक से हुई. 35 वर्षीय ने टेनिस करियर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं. सानिया ने स्विस आइकन मार्टिना हिंगिस के साथ तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीते.