मिताली राज भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए एक आइकन हैं. उनकी नेतृत्व क्षमता की बात हो या खेल के हुनर की, हर मामले में वह एक मिसाल कायम करती हैं. दिलचस्प बात ये है कि मिताली राज की जिंदगी और उनका व्यक्तित्व एक क्रिकेट खिलाड़ी से भी काफी अलग और बड़ा है. आज जानते हैं उनसे जुड़ी ऐसी ही कुछ अलग हटकर बातें-
Slide Photos
Image
Caption
क्रिकेट मिताली का पहला प्यार था. उन्होंने बचपन में भरतनाट्यम भी सीखा और वह क्लासिकल डांसर ही बनना चाहती थीं. लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था और उनकी दुनिया क्रिकेट बन गई. मिताली के पिता इंडियन एयर फोर्स में ऑफिसर थे. वह हमेशा से मिताली को एक्टिव और अनुशासित बनाना चाहते थे. उन्होंने अपने माता-पिता को खुश करने के लिए क्रिकेट खेलना शुरू किया था.
Image
Caption
सिर्फ 16 साल की उम्र में मिताली ने वन डे क्रिकेट में डेब्यू किया और शतक जड़ दिया. ऐसा करके वह ओडीआई में शतक लगाने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गईं.
Image
Caption
मिताली राज के नाम महिला क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा 220 वनडे मैच खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है और इस प्रारूप में वो दूसरे स्थान पर काबिज भारत की ही झूलन गोस्वामी से 28 मैच आगे हैं. उन्होंने अपने ओडीआई करियर में 7,391 रन बनाए हैं जो महिला क्रिकेट में सर्वाधिक रनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
Image
Caption
भारत में वह अकेली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ा है. दुनिया में उनका स्थान सातवां है. मिताली अकेली ऐसी भारतीय कप्तान हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग वन डे वर्ल्ड कप फाइनल्स में कप्तानी की है. ये साल थे 2005 और 2017.
Image
Caption
2003 में उन्होंने अर्जुन अवॉर्ड मिला और सन् 2015 में उन्हें पद्म श्री मिला, जो कि भारत का चौथा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है.
Image
Caption
मिताली को पढ़ने का बहुत शौक है. सन् 2017 में ओडीआई वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान उनकी एक तस्वीर काफी वायरल हुई थी, जिसमें वह मैच से पहले रूमी की एक किताब पढ़ रही थीं.