क्रिकेट के मैदान पर हमेशा जरूरी नहीं है कि विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ ही झगड़े हों. कई बार एक ही टीम के कुछ खिलाड़ियों के बीच अनबन बहुत बढ़ जाती है. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से भी विवाद की खबरें कई बार बाहर आ चुकी हैं. देखें लिस्ट में ऐसे कौन से स्टार्स हैं जिनके बीच आपस में बातचीत नहीं होती है.
Slide Photos
Image
Caption
महेंद्र सिंह धोनी और युवराज सिंह के बीच अनबन किसी से छुपा नहीं है. यह अलग बात है कि युवी की शादी में धोनी और उनकी पत्नी साक्षी शामिल हुई थीं. युवराज ने कई बार धोनी पर इशारों में करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया है. कहा जाता है कि धोनी को कप्तान बनाए जाने के बाद से यह सारा विवाद शुरू हुआ था. युवराज को लगने लगा था कि वह आंतरिक राजनीति का शिकार हो गए हैं और कप्तान बनने से चूक गए थे.
Image
Caption
दिनेश कार्तिक और मुरली विजय के बीच एक दौर में काफी दोस्ती थी. दोनों की दोस्ती का अंदाजा इससे लगा सकते हैं कि विजय और कार्तिक एक-दूसरे के परिवार को जानते थे और अक्सर एक-दूसरे के घर आते थे. बाद में कार्तिक की पहली पत्नी रितिका और मुरली विजय का अफेयर शुरू हो गया था और कार्तिक से अलग होकर निकिता ने विजय से शादी कर ली थी. इस घटना के बाद से दोनों दोस्तों के बीच दूरियां आ गई हैं. हालांकि, कार्तिक और विजय प्रोफेशनल लिहाज से एक-दूसरे का अब भी सम्मान करते हैं.
Image
Caption
मुरली कार्तिक और सौरभ गांगुली के लिए कहा जाता है कि दादा के लिए लेफ्ट आर्म स्पिनर को खेलना बहुत आसान था. वह लेफ्ट आर्म स्पिनरों की गेंद पर खूब चौके-छक्के लगाते थे और इसी वजह से मुरली को ज्यादा मौके टीम इंडिया में नहीं मिले थे. 2012 में आईपीएल में पुणे की कप्तानी गांगुली कर रहे थे और कार्तिक ने उनकी कप्तानी में खेला था. हालांकि, दोनों में से किसी ने कभी यह स्वीकार नहीं किया कि उनके बीच में कोई विवाद है.
Image
Caption
शेन वॉर्न और स्टीव वॉ की भी आपस में ज्यादा नहीं बनती थी. वॉर्न तो वॉ से इतना नाराज रहते थे कि एक बार उन्होंने कह दिया था कि स्टीव वॉ से ज्यादा स्वार्थी क्रिकेटर उन्होंने नहीं देखा है. दिलचस्प बात यह है कि वॉ के जुड़वां भाई मार्क वॉ से शेन की खूब छनती थी. एक इंटरव्यू में उन्होंने मार्क वॉ को गहरा दोस्त और दिलदार इंसान बताया था.
Image
Caption
विराट कोहली जब कप्तान थे तब अनिल कुंबले कोच थे. कोहली से कप्तानी विवाद के बाद कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया था. कुंबले ने इस मुद्दे पर अब तक कोई सार्वजनिक बयान जारी नहीं किया है जबकि विराट ने कुंबले को बधाई देने वाला पुराना ट्वीट डिलीट कर दिया था. हालांकि, इस प्रकरण के बाद दोनों की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है. कुंबले ने अपनी पत्नी के साथ विराट और अनुष्का का मुंबई रिसेप्शन भी अटेंड किया था.
Image
Caption
शाहिद अफरीदी और गौतम गंभीर के बीच मैदान पर हुआ झगड़ा सालों बाद भी जारी है. गंभीर के बारे में अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि एक इंसान के तौर पर उनमें कई समस्याएं हैं. वह गंभीर के कभी दोस्त नहीं बन सकते हैं. इसके जवाब में गंभीर ने कहा था कि शाहिद अफरीदी की न तो उम्र बढ़ती है और न ही उनकी समझ बढ़ रही है.
Image
Caption
सचिन तेंदुलकर और विनोद कांबली ने गुरु रमाकांत अचेरकर की देखरेख में साथ खेलना शुरू किया था. दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी लेकिन कांबली का अंतर्राष्ट्रीय करियर ज्यादा लंबा नहीं चल सका था. टीम से बाहर होने के बाद कांबली अक्सर गलत वजहों से चर्चा में रहते थे. साल 2009 में एक टीवी शो में कांबली ने कहा था कि सचिन ने उनकी मदद नहीं की थी. इसके बाद से दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ तनाव आ गया था. हालांकि, अब फिर दोनों पहले की ही तरह दोस्त बन गए हैं.