डीएनए हिंंदी: T20 World Cup 2022 में भारतीय टीम का धमाल जारी है. पहले मुकाबले में पाकिस्तान को पस्त करने के बाद भारतीय टीम ने अपने अगले मुकाबले में नीदरलैंड को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली. अब भारतीय टीम टीम अपना अगला मुकाबला साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम के साथ खेलना है. टीम में कई ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो भारतीय बल्लेबाजी लाइन-अप को पल भर में तहस-नहस कर सकते हैं. माना जा रहा है कि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों और भारत के बल्लेबाजों के बीच असली टक्कर होगी. हालांकि भारतीय टीम में भी ऐसे गेंदबाज हैं जो अफ्रीकी टीम पर कहर बनकर टूट सकते हैं. इनमें से सबसे बड़ा नाम भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) का है, जो एक मैच में दो ओवर मेडल डालकर सबसे कंजूस गेंदबाजों की सूची से सबसे आगें हैं.
Slide Photos
Image
Caption
भुवनेश्वर कुमार ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक 42 गेंद फेंकी हैं जिसमें उन्होंने 30 गेंद डॉट डाली है और तीन विकेट झटके हैं. इस दौरान उनकी गेंद पर सिर्फ दो चौके और एक छक्का लगा है. उन्होंने तीन वाइड भी डाली है और दो बाई के रन भी दिए हैं.
Image
Caption
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार तेज गेंदबाजों की अगुवाई कर रहे हैं. शमी और अर्शदीप के साथ मिलकर उन्होंने अभी तक काफी प्रभावित किया है. बल्लेबाज उनकी अब तक की 42 गेंद पर सिर्फ दो बार गेंद का चौके के लिए भेज पाएं हैं.
Image
Caption
पाकिस्तान के खिलाफ भुवी ने शानदार गेंदबाजी की और अपने चार ओवर के कोटे में सिर्फ 5.50 की इकॉनमी से 22 रन दिए थे. इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार ने उस मैच में शाहीन को आउट किया था.
Image
Caption
भुवनेश्वर कुमार के चयन पर काफी सवाल उठ रहे थे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार ने एक टी20 मैच में 50 से अधिक रन दे दिए थे. और 19वें ओवर में लगातार असफल हो रहे थे.
Image
Caption
पॉवरप्ले के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक भुवी ने हाल ही में कुछ आखिरी ओवर भी डाले जिसमें उनको सफलता नहीं मिली. 1 से 6 ओवर तक के बीच उनका टी20 में इकॉनमी 6 से भी कम का है.
Image
Caption
भुवनेश्वर कुमार ऐसे गेंदबाज हैं जिन्हे पिच से थोड़ी सी भी मदद मिली तो अपनी स्विंग से विरोधी बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़ते हैं. शुरुआती ओवर में उनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं होता.
Image
Caption
भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड्स के खिलाफ पहले दो ओवर में कोई रन नहीं दिए थे और कुल तीन ओवर डालकर 9 रन खर्च किया था. वो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे अधिक मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं.