भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कोलकाता में खेली जा रही क्रिकेट टी-20 सिरीज के आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) नहीं खेलेंगे. बीसीसीआई (BCCI) ने किंग कोहली को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सिरीज से पहले बायो बलल ब्रेक दिया है. रविवार को तीसरा टी-20 मुकाबला खेला जाएगा.
Slide Photos
Image
Caption
विराट कोहली को 10 दिन का ब्रेक दे दिया गया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से पहले पूर्व कैप्टन घर रवाना हो गए हैं. पहले भी ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी कि विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में शुरू हो रही तीन टी20 मैचों की श्रृंखला नहीं खेलेंगे. समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक विराट कोहली 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में दो और मैच भी नहीं खेलेंगे.
Image
Caption
बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि विराट कोहली शनिवार की सुबह घर रवाना हो गए चूंकि भारत श्रृंखला जीत चुका है. बोर्ड ने यह तय किया है कि सभी फॉर्मेट में खेलने वाले खिलाड़ियों को बायो बबल से नियमित ब्रेक दिया जाता रहेगा. खिलाड़ियों पर मेंटल प्रेशर कम करने और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए वक्त दिया जा रहा है.
Image
Caption
विराट कोहली के लिए अलावा ऋषभ पंत को भी ब्रेक दिया गया है. विकेटकीपर बल्लेबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय और श्रीलंका के खिलाफ टी20 मुकाबलों में नहीं खेलेंगे.
Image
Caption
विराट कोहली और ऋषभ पंत के अर्धशतकों के बाद भुवनेश्वर कुमार की डेथ ओवरों की सटीक गेंदबाजी ने कमाल किया था. भारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मैच में 8 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली थी.
Image
Caption
विराट कोहली ने 41 गेंदों पर 52 जड़े थे जबकि ऋषभ पंत 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए थे. इन दोनों ने समान रन बनाने के साथ समान सात-सात चौके और एक-एक छक्का भी लगाया था.