बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly Lords Pavilion) का लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड से रिश्ता कोई नहीं भूल सकता है. नेटवेस्ट ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत के बाद उन्होंने वहीं की बालकनी में अपना टीशर्ट लहराया था. गांगुली एक बार फिर लॉर्ड्स पवेलियन को लेकर चर्चा में हैं लेकिन इस बार वह टीशर्ट नहीं लहरा रहे हैं बल्कि उनके हाथों में तिरंगा है. दिलचस्प बात यह है कि दादा लॉर्ड्स पवेलियन में दिख रहे हैं और वह भी अपने शहर कोलकाता में.
Slide Photos
Image
Caption
दरअसल कोलकाता में हर साल दुर्गा पूजा बहुत धूमधाम से मनाया जाता है. इस बार एक पंडाल खास तौर पर सौरव गांगुली को डेडिकेट किया गया है. इस पंडाल को बिल्कुल लॉर्ड्स पवेलियन की तरह तैयार किया गया है और यहां हाथ में तिरंगा लिए हुए गांगुली का स्टैचू भी लगाया गया है. शहर में इस साल दुर्गा पूजा में यह पंडाल आकर्षण का केंद्र बन गया है.
Image
Caption
गांगुली जींस टीशर्ट में पंडाल पहुंचे थे और वहां पहुंचकर उन्होंने तिरंगा लहराया. इसके बाद फैंस उन्हें देखकर बेकाबू हो गए थे. इस दौरान उन्होंने कुछ फैंस के साथ सेल्फी ली और कुछ को ऑटोग्राफ भी दिया था.इस पंडाल की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पंडाल मिताली संघ कम्युनिटी की ओर से बनाया गया है.
Image
Caption
पंडाल को गांगुली के यादगार लॉर्ड्स रिकॉर्ड को देखते हुए तैयार किया गया है. इस पंडाल को बिल्कुल लॉर्ड्स की बालकनी की तरह तैयार किया गया है. तस्वीरों में तो बिल्कुल लॉर्ड्स बालकनी ही लग रहा है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही है.
Image
Caption
इस पंडाल का उद्घाटन करने खुद गांगुली पंडाल में पहुंचे थे और बड़ी संख्या में लोग उन्हें देखने के लिए पहुंचे थे. बता दें कि क्रिकेट से रिटायर होने के इतने सालों के बाद भी उनके लिए फैंस की दीवानगी बरकरार है और कोलकाता में तो वह आज भी सबसे बड़े सेलिब्रिटी हैं.
Image
Caption
बता दें कि नेटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 13 जुलाई 2002 को लॉर्ड्स में हुआ था. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 325 रन बनाए थे. टीम इंडिया के उस वक्त के युवा सितारे युवराज सिंह और मोहम्मद कैफ की पारियों की बदौलत भारत ने जीत दर्ज की थी.