डीएनए हिंदी: मंगलवार को वेस्टइंडीज ने तीन दिन के भीतर ही दूसरे टेस्ट को जीतकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया. पहला मुकाबला बारिश से बाधित रहा था और ड्रॉ हो गया था. दूसरे टेस्ट (ZIM vs WI 2nd Test) में वेस्टइंडीज को शानदार जीत दिलाने वाले बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती (Gudakesh Motie) के रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने बुलावायो में दूसरे टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को हराकर सीरीज (Zimbabwe vs West Indies Test Series 2023) अपने नाम की. 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने मैच में 13 विकेट चटकाकर अपनी टीम को मेजबान टीम के खिलाफ धमाकेदार जीत दिलाई. ये वेस्टइंडीज के किसी भी स्पिनर द्वारा टेसट क्रिकेट में सबसे बेस्ट गेंदबाजी है.
मोहम्मद आमिर ने फेंक कर मारी बाबर आजम को गेंद, हरकत से पूर्व कप्तान हुआ खफा, देखें वीडियो
आपको बता दें कि गुडाकेश मोती वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्होंने पहली पारी में 37 रन देकर 7 विकेट चटकाए थे और मेजबान टीम को 115 रनों पर ढेर कर दिया था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 292 रन का स्कोर खड़ा किया. जिम्बाब्वे की दूसरी पारी भी ज्यादा देर नहीं टिकी और सिर्फ 173 रन पर ढेर हो गई. दूसरी पारी में भी मोती वे 6 विकेट चटकाए और 62 रन दिए. इस तरह वेस्टइंडीज ने दूसरा टेस्ट पारी और 4 रन से मैच जीत लिया.
मैच में 16 बार जिम्बाब्वे के बल्लेबाज नहीं पार कर पाए 10 का आंकड़ा
जिम्बाब्वे की पहली पारी में 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. दूसरी पारी में आलम कुछ ऐसा ही रहा और 8 बल्लेबाज 10 के आंकड़े को छू भी नहीं सके. जिम्बाब्वे की ओर से कप्तान क्रैग एरविन ने दूसरी पारी में 72 रन की पारी खेली. पहले टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले शिवनरायण चंद्रपॉल के बेटे तेजनरायण चंद्रपॉल ने सिर्फ 36 रन बनाए.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वेस्टइंडीज के मोती ने लिखा नया कीर्तिमान, आज तक नहीं कर पाया था कोई वींडिज गेंदबाज