डीएनए हिंदी: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने अपने रिश्ते की दरार की खबरों को पहले ही खारिज कर दिया है. अब दोनों ने इंस्टाग्राम पर भी दिखाया है कि दोनों का रिश्ता कितना मजबूत है. धनश्री ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर करके बताया कि अलगाव की खबरें बहुत तकलीफ देने वाली थीं. उन्होंने यह भी बताया कि डांस करते हुए चोट लगने की वजह से उनके घुटने का ऑपरेशन हुआ है. वह तकलीफ में हैं और ऐसे वक्त में लोगों ने जो अलगाव की बातें कहीं हैं वह बहुत दिल दुखाने वाला है. धनश्री की तस्वीर को चहल ने अपनी इंस्टा स्टोरी बनाई है.

धनश्री ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी पीड़ा
धनश्री ने अपने पोस्ट में लिखा है कि वह डांस करने के दौरान गिर गई थीं और उनके घुटने में गंभीर चोट लगी है. चोट इतनी बड़ी है कि उनका एक लिंगामेंट भी टूट गया है. अब डांस करने के लिए उन्हें घुटने की सर्जरी करानी होगी. धनश्री की तस्वीर को चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

धनश्री ने कहा कि एक तो मैं पहले ही चोट लगने की वजह से परेशान थी और ऐसे वक्त में कुछ लोग मेरे रिश्ते पर अटकलें लगाने लगे थे. हमारा रिश्ता टूटने की अफवाह फैलाई गई थी जबकि हकीकत में ऐसा कुछ नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस हालात ने हमें पहले से मजबूत और परिपक्व बनाया है. 

यह भी पढ़ें: नहीं रहे सुरेश रैना को क्रिकेट सिखाने वाले कोच सतपाल कृष्णन, क्रिकेटर ने यूं दी श्रद्धांजलि 

युजवेंद्र चहल ने लुटाया प्यार 
धनश्री की तस्वीर और पोस्ट को युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी बनाया है और नजर वाला इमोजी भी शेयर किया है. फैंस को चहल और धनश्री की यह बॉन्डिंग बहुत पसंद आई है और खूब प्यार लुटा रहे हैं.

युजवेंद्र चहल ने शेयर की इंस्टा स्टोरी
युजवेंद्र चहल ने शेयर की इंस्टा स्टोरी

Asia Cup में दिखेंगे चहल 
बता दें कि युजवेंद्र चहल अब एशिया कप में खेलते दिखेंगे. एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से है. इस हाई प्रोफाइल मुकाबले में चहल का खेलना तय माना जा रहा है. 

फिलहाल चहल को जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया है और वह परिवार के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. चहल और धनश्री इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहते हैं और दोनों के वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं.

यह भी पढ़ें: क्या खत्म हो गया है अजिंक्य रहाणे का करियर या रणजी और दलीप ट्रॉफी से बनेगा वापसी का रास्ता?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Yuzvendra Chahal Dhanashree Relation chahal shares wifes photo amid reports of separation
Short Title
युजवेंद्र चहल और धनश्री दीवाने हैं एक-दूसरे के, शेयर किया इंस्टाग्राम पर खास मैस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chahal-Dhanshree relation
Caption

chahal-Dhanshree relation

Date updated
Date published
Home Title

चहल और धनश्री एक-दूसरे के हैं दीवाने, शेयर किया इंस्टाग्राम पर खास मैसेज