पिछले कुछ दिनों से भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें चल रही है. इसी बीच युजवेंद्र चहल को एक रहस्यमयी लड़की के साथ देखा गया. जिसके बाद खबरें चलने लगी कि इसी लड़की की वजह से चहल का तलाक हो रहा है.

जब इन खबरों ने तेजी पकड़ी तो खुद मिस्ट्री गर्ल आरजे महविश को सबके सामने आकर सच्चाई बतानी पड़ी. आरजे महविश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा - चौड़ा नोट लिखा है. जिसमें कई लोगों को निशाने पर भी लिया गया है. 

क्या बोली आरजे महविश 

भारत के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ नाम जोड़े जाने पर आरजे महविश ने लिखा कि कुछ आर्टिकल और गलत खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. उन्होंने कहा कि ये देखना काफी मजेदार है कि ये अफवाहें  कितनी गलत है.

अगर आप किसी दूसरे जेंडर के व्यक्ति के साथ देखें जाते है तो इस ये मतलब नहीं होता है कि आप उसको डेट कर रहे है. वो आपका दोस्त या भाई भी तो हो सकता है. मुझे माफ करें. 

 

आरजे महविश ने धनाश्री पर भी निशाना साधा और लिखा कि मैं पिछले 2 - 3 दिन से शांत थी. मगर मैं खुद की इमेज खराब नहीं होने दूंगी. कई लोग मेरा नाम घसीटने की कोशिश कर रहे है. लोगों को उनके मुश्किल समय में शांति से रहने दें. 

युजवेंद्र चहल भी तलाक की खबरों पर दे चुके हैं रिएक्शन 

भारत के स्पिन गेंदबाज चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि मैं अपने सभी फैंस का उनके अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिनके बिना मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता. लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए कई शानदार ओवर करना बाकी हैं.

 

चहल आगे स्टोरी में लिखते है कि जहां मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, वहीं मैं एक बेटा, भाई और मित्र भी हूं. मुझे हाल की घटनाओं, विशेष रूप से मेरे निजी जीवन के बारे में उत्सुकता का अहसास है. हालांकि, मैंने देखा है कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट ऐसी अफवाहों पर आधारित हैं जो सच हो भी सकती हैं या नहीं भी. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
 

Url Title
Yuzvendra Chahal Dating Controversy RJ Mahvash Lashes Out For Spreading Baseless Rumours
Short Title
RJ Mahvash : युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाहों पर RJ Mahvash ने तोड़ी चुप्पी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RJ Mahvash and yuzvendra Chahal
Date updated
Date published
Home Title

युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाहों पर RJ Mahvash ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताई सच्चाई

Word Count
411
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महविश संग जोड़ा जा रहा था. जिसपर आरजे महविश ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने इन खबरों को बिल्कुल गलत बताया है.