पिछले कुछ दिनों से भारत के स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें चल रही है. इसी बीच युजवेंद्र चहल को एक रहस्यमयी लड़की के साथ देखा गया. जिसके बाद खबरें चलने लगी कि इसी लड़की की वजह से चहल का तलाक हो रहा है.
जब इन खबरों ने तेजी पकड़ी तो खुद मिस्ट्री गर्ल आरजे महविश को सबके सामने आकर सच्चाई बतानी पड़ी. आरजे महविश ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लंबा - चौड़ा नोट लिखा है. जिसमें कई लोगों को निशाने पर भी लिया गया है.
क्या बोली आरजे महविश
भारत के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ नाम जोड़े जाने पर आरजे महविश ने लिखा कि कुछ आर्टिकल और गलत खबरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. उन्होंने कहा कि ये देखना काफी मजेदार है कि ये अफवाहें कितनी गलत है.
अगर आप किसी दूसरे जेंडर के व्यक्ति के साथ देखें जाते है तो इस ये मतलब नहीं होता है कि आप उसको डेट कर रहे है. वो आपका दोस्त या भाई भी तो हो सकता है. मुझे माफ करें.
आरजे महविश ने धनाश्री पर भी निशाना साधा और लिखा कि मैं पिछले 2 - 3 दिन से शांत थी. मगर मैं खुद की इमेज खराब नहीं होने दूंगी. कई लोग मेरा नाम घसीटने की कोशिश कर रहे है. लोगों को उनके मुश्किल समय में शांति से रहने दें.
युजवेंद्र चहल भी तलाक की खबरों पर दे चुके हैं रिएक्शन
भारत के स्पिन गेंदबाज चहल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि मैं अपने सभी फैंस का उनके अटूट प्यार और सपोर्ट के लिए आभारी हूं, जिनके बिना मैं इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाता. लेकिन यह सफर अभी खत्म नहीं हुआ है. अभी मेरे देश, मेरी टीम और मेरे फैंस के लिए कई शानदार ओवर करना बाकी हैं.
Instagram story of Yuzvendra Chahal. pic.twitter.com/ZtCGg9jHmM
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 9, 2025
चहल आगे स्टोरी में लिखते है कि जहां मुझे एक खिलाड़ी होने पर गर्व है, वहीं मैं एक बेटा, भाई और मित्र भी हूं. मुझे हाल की घटनाओं, विशेष रूप से मेरे निजी जीवन के बारे में उत्सुकता का अहसास है. हालांकि, मैंने देखा है कि कुछ सोशल मीडिया पोस्ट ऐसी अफवाहों पर आधारित हैं जो सच हो भी सकती हैं या नहीं भी.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

युजवेंद्र चहल संग डेटिंग की अफवाहों पर RJ Mahvash ने तोड़ी चुप्पी, इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताई सच्चाई